कम्यूनिटी दिशा-निर्देश
हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि YouTube पर किस चीज़ की अनुमति है और किस चीज़ की नहीं. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को, नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट, उत्पीड़न, और स्पैम जैसी चीज़ों से कम्यूनिटी की सुरक्षा करने के लिए बनाया गया है. ये YouTube पर सभी के लिए और सभी तरह के कॉन्टेंट पर लागू होते हैं - जैसे कि वीडियो, टिप्पणियां, लिंक, और थंबनेल.
कॉपीराइट
हमने संसाधनों का एक समूह तैयार किया है. इससे क्रिएटर्स को कॉपीराइट को समझने, अपने कॉपीराइट कॉन्टेंट की सुरक्षा करने, और कॉपीराइट कानूनों का पालन करने में मदद मिलेगी.
कमाई करने से जुड़ी नीतियां
'YouTube पार्टनर कार्यक्रम', क्रिएटर्स को उनके चैनलों से कमाई करने की सुविधा देता है. YouTube का पार्टनर बनने के लिए ज़रूरी है कि क्रिएटर्स, कमाई करने से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन करें. इन नीतियों का मकसद ऐसे क्रिएटर्स को इनाम देना है जो अपने मूल कॉन्टेंट से कम्यूनिटी के लिए अच्छा काम करते हैं. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ऐसे क्रिएटर्स जो अपने वीडियो में विज्ञापन चलाकर कमाई करना चाहते हैं उन्हें कमाई करने से जुड़ी हमारी नीतियों का पालन करना होगा. इसके अलावा, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का पालन करना भी ज़रूरी होगा.
कानूनी वजहों से वीडियो हटाने की प्रक्रिया
YouTube पूरी दुनिया में उपलब्ध है. इसलिए, स्थानीय कानून का पालन करने के लिए हमने कुछ प्रक्रियाएं तय की हैं.