सीधे कॉन्टेंट पर जाएं
हमारी ज़िम्मेदारियां

YouTube, चुनावों और जन सरोकार से जुड़ी भरोसेमंद और सही जानकारी, ज़िम्मेदार तरीके से कैसे देता है

चुनावों के इतिहास में, 2024 अब तक का सबसे अहम साल होगा, क्योंकि इस साल कई देशों में आम चुनाव होंगे. इन देशों में दुनिया की आधी आबादी रहती है. ऐसे में, दुनिया भर के लोग नागरिकों के तौर पर अपनी ज़िम्मेदारी से जुड़ी खबरें और अन्य जानकारी देखने के लिए YouTube पर आएंगे. जैसे- वोट देने के लिए रजिस्टर करने से जुड़ी जानकारी या नज़दीकी मतदान केंद्र के बारे में जानकारी. इसलिए, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा सटीक जानकारी दें और राजनैतिक चर्चा के लिए बेहतर प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध कराएं. हम इस ज़िम्मेदारी को निभाने के लिए, ऐसा कॉन्टेंट हटा देते हैं जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है. इसमें चुनाव से जुड़ा कॉन्टेंट भी शामिल है. खोज के नतीजों और सुझावों में, हम चुनाव के बारे में भरोसेमंद स्रोतों से मिली अच्छी क्वालिटी की खबरों और जानकारी को बढ़ावा देते हैं. साथ ही, हम नुकसान पहुंचाने के मकसद से बनाया गया और चुनाव के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाला कॉन्टेंट घटाते हैं और YouTube Partner Program के ज़रिए, भरोसेमंद क्रिएटर्स को इनाम देते हैं. हमारी नीतियां सभी लोगों पर लागू होती हैं और इन्हें हर तरह के कॉन्टेंट पर लागू किया जाता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि उस कॉन्टेंट में किस तरह का राजनैतिक नज़रिया दिखाया गया है, कौनसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है या कॉन्टेंट बनाने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया गया है.

राजनैतिक मुद्दों के बारे में भरोसेमंद और सही जानकारी देना

YouTube, चुनाव से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट को कैसे हटाता है जो उसकी नीति का उल्लंघन करता है?

YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में साफ़ तौर पर बताया गया है कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है. इनमें यह भी बताया गया है कि इन नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है.

चुनाव से जुड़ी गलत जानकारी फैलने से रोकने के लिए बनी नीतियां इन पर लागू होती हैं:

  • वोटर पर दबाव डालना - ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जाती है जिसमें लोगों को मतदान के समय, जगह, साधन या ज़रूरी शर्तों के बारे में गलत जानकारी दी गई हो. इसमें वैसा कॉन्टेंट भी शामिल होता है जिसका मकसद झूठे दावे करके लोगों को वोट न देने के लिए उकसाना हो. उदाहरण के लिए, किसी वीडियो में दर्शकों को वोट डालने के फर्ज़ी तरीके बताना. जैसे, किसी खास नंबर पर मैसेज करके वोट दिया जा सकता है.

  • उम्मीदवारी के लिए ज़रूरी शर्तें - ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं दी जाती जिसमें मौजूदा राजनैतिक उम्मीदवारों और चुने गए मौजूदा सरकारी अधिकारियों के बारे में झूठे दावे किए गए हों और यह बताया गया हो कि वे उम्मीदवार बनने या पद पर रहने की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते. उम्मीदवारी की ज़रूरी शर्तें देश में लागू कानून, उम्मीदवार की उम्र, उसकी नागरिकता, और ज़िम्मेदारी निभाने के लिए मानसिक स्वास्थ्य जैसी जानकारी के आधार पर तय होती हैं.

  • लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में रुकावट डालने के लिए उकसाना - ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जाती है जिसमें दूसरों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में रुकावट डालने के लिए उकसाया गया हो. जैसे, मतदान में रुकावट डालना या उसका विरोध करना.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देश हर तरह के कॉन्टेंट पर लागू होते हैं. जैसे, चुनाव से जुड़ा कॉन्टेंट. इन दिशा-निर्देशों में ये शामिल हैं:

  • उत्पीड़न के ख़िलाफ़ बनी नीति - उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी देने के मकसद से बनाए गए कॉन्टेंट के ख़िलाफ़ बनी हमारी नीतियों के तहत, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें चुनाव कर्मचारियों, उम्मीदवारों या मतदाताओं को धमकी दी गई हो.

  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल रोकने के लिए बनी नीति - नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल रोकने के लिए बनी हमारी नीतियों के तहत, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें किसी व्यक्ति या ग्रुप की खास पहचान या स्थिति के आधार पर, उसके ख़िलाफ़ हिंसा या नफ़रत को बढ़ावा दिया गया हो. उदाहरण के लिए, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें राजनैतिक रैली में शामिल किसी व्यक्ति को नस्ल, धर्म या सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) के आधार पर किसी ग्रुप के साथ अमानवीय बर्ताव करते हुए दिखाया गया हो.

  • गुमराह करने वाला कॉन्टेंट - ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी लगाई जाती है जिसे तकनीकी तौर पर छेड़छाड़ करके या जोड़-तोड़ करके बनाया गया हो (ऐसी क्लिप जिनमें सही संदर्भ न बताया गया हो) और जिससे लोगों के गुमराह होने या उन्हें बहुत गंभीर नुकसान होने या चोट पहुंचने का खतरा हो. उदाहरण के लिए, ऐसा फ़ुटेज जिसमें तकनीकी तौर पर छेड़छाड़ करके यह झूठा दावा किया गया हो कि किसी सरकारी पद का कोई उम्मीदवार, चुनाव से हट गया है.

  • गलत जानकारी देने वाला कॉन्टेंट - गलत जानकारी को रोकने के लिए बनी हमारी नीतियों के तहत, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें झूठा दावा करके किसी पुरानी घटना के फु़टेज को हाल ही का बताया गया हो और जिससे बहुत गंभीर नुकसान होने या चोट पहुंचने का खतरा हो. उदाहरण के लिए, ऐसा वीडियो जिसमें किसी देश के राष्ट्रपति को हिंसक विरोध का समर्थन करते हुए दिखाया गया हो, जबकि असल में ऐसा कभी हुआ ही न हो.

  • हिंसा दिखाने या दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी नीति - हिंसक या दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट को रोकने के लिए बनी हमारी नीतियों के तहत, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें लोगों को हिंसक गतिविधियां करने के लिए उकसाया गया हो. जैसे, चुनाव कर्मचारियों, उम्मीदवारों या मतदाताओं के ख़िलाफ़ हिंसा करना.

  • झूठी पहचान बताने या इस्तेमाल करने के ख़िलाफ़ तय की गई नीति - झूठी पहचान बताने या इस्तेमाल करने के ख़िलाफ़ तय गई हमारी नीति के तहत, ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें किसी व्यक्ति या चैनल की पहचान का इस्तेमाल किया गया हो. उदाहरण के लिए, किसी राजनैतिक उम्मीदवार या उसकी राजनैतिक पार्टी की पहचान.

  • स्पैम, धोखाधड़ी वाली गतिविधियां, और धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ तय की गई नीतियां - गुमराह करने वाले ऐसे कॉन्टेंट पर पाबंदी है जिसका मकसद YouTube का इस्तेमाल करने वाले लोगों का गलत फ़ायदा उठाना हो.

  • बाहरी लिंक इस्तेमाल करने से जुड़ी नीति - ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बाहरी लिंक शामिल हों और जिससे बहुत गंभीर नुकसान होने या चोट पहुंचने का खतरा हो. इसमें चुनाव से जुड़ा ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो धोखाधड़ी वाला और गुमराह करने वाला हो. इसमें ऐसा कॉन्टेंट भी शामिल है जिसमें सुरक्षित ग्रुप को निशाना बनाकर उनके ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया हो या चुनाव कर्मचारियों, उम्मीदवारों या मतदाताओं का उत्पीड़न किया गया हो. इस नीति के दायरे में ऐसा कॉन्टेंट आता है जिसमें क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल दिए गए हों, ऐसा वीडियो जिसमें दर्शकों को दूसरी साइटों पर जाने के लिए कहा गया हो, और ऐसा कॉन्टेंट जिसमें लिंक शेयर करने के अन्य तरीकों का इस्तेमाल किया गया हो.

कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि हमारी नीतियों का उल्लंघन करने के बावजूद, किसी वीडियो को YouTube से न हटाया जाए. शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला (ईडीएसए) के मकसद से बनाए गए वीडियो के मामलों में ऐसा होता है.

किसी वीडियो को ईडीएसए कैटगरी में रखा जा सकता है या नहीं, यह पता करने के लिए हम कई चीज़ों पर गौर करते हैं. जैसे, वीडियो का टाइटल, ब्यौरा, और वीडियो के ऑडियो या तस्वीरों में दिया गया संदर्भ. उदाहरण के लिए, इस तरह के कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किया जा सकता है: ऐसा वीडियो जिसमें कोई व्यक्ति यह दावा कर रहा हो कि एक तय सीमा से ज़्यादा उम्र के लोगों को लोकतांत्रिक चुनाव में वोट देने की अनुमति नहीं है. हालांकि, उसी वीडियो या उसके ऑडियो, टाइटल, ब्यौरे में बताया गया हो कि यह दावा झूठा है.

चुनाव के बारे में एआई से जनरेट की गई गलत जानकारी को रोकना

YouTube का फ़ोकस, जनरेटिव एआई की वजह से आने वाली चुनौतियों पर हमेशा रहा है. हम यह जानते हैं कि आने वाले समय में एआई से नए-नए खतरे पैदा हो सकते हैं. जैसे, बुरे मकसद से काम करने वाले लोग या ग्रुप, चुनाव के दौरान एआई का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. एआई से ऐसा कॉन्टेंट बनाया जा सकता है जिससे दर्शकों को गुमराह किया जा सके. ऐसा खास तौर पर तब किया जा सकता है, जब दर्शक इस बात से अनजान हों कि वीडियो में बदलाव किए गए हैं या उसे अप्राकृतिक तरीके से बनाया गया है. इस समस्या का समाधान करने और दर्शकों को यह जानकारी देने के लिए कि वे जो कॉन्टेंट देख रहे हैं वह अप्राकृतिक तरीके से बनाया गया है या उसमें जोड़-तोड़ किया गया है, हम ये अपडेट लागू करेंगे:

  • कॉन्टेंट से जुड़ी जानकारी: अगर क्रिएटर्स ने ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके या अप्राकृतिक तरीके से नया कॉन्टेंट बनाया है, तो उन्हें इस बात की जानकारी देनी होगी. उन्हें एआई टूल से बनाए गए कॉन्टेंट और चुनाव से जुड़े कॉन्टेंट के मामले में भी ऐसा करना होगा.

  • लेबलिंग: ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके या अप्राकृतिक तरीके से बनाए गए ऐसे कॉन्टेंट पर हम लेबल जोड़ेंगे जो हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करता. इससे दर्शकों को साफ़ तौर पर यह जानकारी मिल पाएगी कि कॉन्टेंट को बदलाव करके या अप्राकृतिक तरीके से बनाया गया है. चुनाव से जुड़े कॉन्टेंट में, यह लेबल वीडियो प्लेयर और वीडियो के ब्यौरे में दिखेगा. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उस वीडियो के कॉन्टेंट में किस तरह का राजनैतिक नज़रिया दिखाया गया है, कौनसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है या उसका क्रिएटर कौन है.

चुनाव के बारे में एआई से जनरेट की गई पहली इमेज

चुनाव के बारे में एआई से जनरेट की गई दूसरी इमेज

मॉक डिसप्ले में, वीडियो प्लेयर और ब्यौरे वाले पैनल में जोड़ा गया लेबल दिख रहा है

मॉक डिसप्ले में, वीडियो प्लेयर और ब्यौरे वाले पैनल में जोड़ा गया लेबल दिख रहा है.

आने वाली नई समस्याओं से बचना

हमने जिस तरह के कॉन्टेंट पर पहले से पाबंदी लगाई है उसके अलावा, नीति का उल्लंघन करने वाले अन्य कॉन्टेंट को जल्द से जल्द हटाने के लिए, ज़रूरी है कि हमें नई समस्याओं के बारे में पता हो. हमने अपने प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट से जुड़ी नई समस्याएं होने या उन्हें बड़े पैमाने पर फैलने से रोकने के लिए, खास तरह की कुछ प्रोसेस तैयार की हैं. इनकी मदद से हमारी टीमें, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद ऐसे कॉन्टेंट पर नज़र रख पाएंगी.

हमने 2018 में एक इंटेलिजेंस डेस्क बनाया. यह YouTube की इंटरनल टीम है. यह आपत्तिजनक कॉन्टेंट और ऐसी गतिविधियों पर नज़र रखती है जो समस्या पैदा कर सकती हैं. इससे ऐसी समस्याओं को जल्द हल करने में मदद मिलती है.

इसके अलावा, YouTube पर गलत जानकारी फैलाने की गतिविधियों को रोकने के लिए, हम Google के थ्रेट ऐनलिसिस ग्रुप (टीएजी) के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि हम उन चैनलों और खातों को बंद कर पाएं जिन पर ये गतिविधियां की जा रही हैं. इन गतिविधियों में, चुनाव प्रक्रिया में रुकावट डालने के लिए सरकार की सहमति से होने वाले हमले भी शामिल हो सकते हैं. हम टीएजी के ज़रिए, कानून लागू करने वाली संस्थाओं और इंडस्ट्री पार्टनर के साथ इंटेलिजेंस, सबसे सही तरीके, और खतरों से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं. टीएजी हर महीने जारी होने वाले अपने बुलेटिन में, YouTube जैसे Google प्लैटफ़ॉर्म पर गलत जानकारी फैलाने की कोशिशों की पहचान करके उन्हें रोके जाने के बारे में बताता है.

YouTube, चुनाव के बारे में भरोसेमंद स्रोतों से मिलने वाली जानकारी को कैसे बढ़ावा देता है?

जन सरोकार और चुनाव जैसे विषयों और खबरों से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाने के लिए यह जानना ज़रूरी है कि स्रोत कितना भरोसेमंद है और उससे मिली जानकारी कितनी सटीक है. यही वजह है कि हमने सुझाव देने वाले अपने सिस्टम में भरोसे की भावना को शामिल किया है. जब लोग YouTube पर चुनाव से जुड़ा कॉन्टेंट खोजते हैं या देखते हैं, तो सुझाव देने वाला हमारा सिस्टम खोज के नतीजों, होम पेज, और “अगला वीडियो” पैनल में भरोसेमंद कॉन्टेंट को प्रमुखता से दिखाता है.

स्रोत के भरोसेमंद होने का पता लगाने के लिए, हम कई सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं. जैसे, कॉन्टेंट कितने काम का है और कितना अपडेट है. इसमें हम स्रोत की विशेषज्ञता को भी ध्यान में रखते हैं. इससे हमें यह तय करने में मदद मिलती है कि खबरों के अपने आधिकारिक प्लैटफ़ॉर्म पर किस तरह का कॉन्टेंट दिखाना है. इसके अलावा, वीडियो में दी गई जानकारी कितनी सटीक है, यह जानने के लिए हम रेटिंग देने वाले बाहरी समीक्षकों और विशेषज्ञों की राय भी लेते हैं. ये समीक्षक दुनिया भर की अलग-अलग जगहों से होते हैं और इन्हें सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध, रेटिंग देने से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों के बारे में ट्रेनिंग मिली होती है.

खबरों से जुड़ी सुविधाएं, चुनाव के बारे में भरोसेमंद स्रोतों से मिली जानकारी को बढ़ावा देने में मदद करती हैं

इनकी उपलब्धता देश/इलाके के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है

YouTube की इन सुविधाओं से, भरोसेमंद स्रोतों से मिली खबरों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है:

YouTube पर खबरों के लिए वॉच पेज

*मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है

हमने YouTube पर एक वॉच पेज लॉन्च किया है. इससे दर्शक किसी खबर के अलग-अलग पहलुओं को जान सकेंगे और दुनिया भर की गतिविधियों के बारे में राय बना पाएंगे. इस पेज पर मौजूद खबरें, अलग-अलग और भरोसेमंद स्रोतों से जुटाई जाती हैं.

होम पेज पर 'ताज़ा खबरें' शेल्फ़

जब भी कोई बड़ी घटना होती है, तब हमारी कोशिश रहती है कि हम दर्शकों को इसकी जानकारी दें. साथ ही, जानकारी का स्रोत भरोसेमंद हो. ऐसे मामलों में, 'ताज़ा खबरें' शेल्फ़ सीधे आपके होम पेज पर दिखती है. इस शेल्फ़ में देश के अहम मुद्दों से जुड़े वे वीडियो दिखाए जाते हैं जिन्हें खबरों के भरोसेमंद स्रोतों ने जारी किया है.

मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है

*मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है.

खोज के नतीजों में 'मुख्य खबरें' शेल्फ़

जब कोई दर्शक YouTube पर किसी खबर से जुड़े विषय के बारे में कुछ खोजता है, तो अक्सर उसे खोज नतीजों में सबसे ऊपर मुख्य खबरों का एक सेक्शन दिखता है. इसमें, भरोसेमंद सोर्स से मिली खबरें दिखाई जाती हैं.

खोज नतीजों वाले पेज में 'मुख्य खबरें' शेल्फ़ में नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट

*मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है.

होम पेज पर 'मुख्य खबरें' शेल्फ़

जब कोई दर्शक YouTube पर किसी खबर से जुड़े विषय के बारे में कुछ खोजता है, तो अक्सर उसे खोज नतीजों में सबसे ऊपर मुख्य खबरों का एक सेक्शन दिखता है. इसमें, भरोसेमंद सोर्स से मिली खबरें दिखाई जाती हैं.

खोज नतीजों वाले पेज में 'मुख्य खबरें' शेल्फ़ में नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट

*मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है.

जानकारी देने वाले पैनल से लोगों को यह तय करने में मदद मिलती है कि उन्हें YouTube पर कौनसा कॉन्टेंट देखना चाहिए

खबरों में लगातार हो रहे अपडेट की जानकारी देने वाला पैनल

ऐसा हो सकता है कि जब खबरों में लगातार कुछ नया जुड़ रहा हो, तब अच्छी क्वालिटी वाला वीडियो तुरंत उपलब्ध न हो. इसलिए, ऐसी खबरों के खोज नतीजों में, हम भरोसेमंद सोर्स से मिली समाचार रिपोर्ट के लिंक दिखाते हैं.

मॉक डिसप्ले

*मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है.

पब्लिशर को मिले फ़ंड के बारे में जानकारी देने वाला पैनल

खबरों के स्रोत के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, ऐसे पब्लिशर की जानकारी देने वाला सूचना पैनल दिखाया जा सकता है जिसे सरकार या लोगों से फ़ंड मिलता है.

न्यूज़ पब्लिशर को मिलने वाले फ़ंड से जुड़ी जानकारी में नीतियों का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट

*इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स दिखाए गए हैं.

किसी विषय के बारे में सही जानकारी देने वाला पैनल

जिन विषयों के बारे में गलत जानकारी (जैसे, ईमेल से वोट देना) फैलने का खतरा रहता है उनके बारे में ज़्यादा संदर्भ देने के लिए, खोज नतीजों में सबसे ऊपर या किसी वीडियो के नीचे, जानकारी वाला पैनल दिखाया जा सकता है. इससे किसी विषय के बैकग्राउंड के बारे में, भरोसेमंद स्रोतों से बुनियादी जानकारी मिलती है

इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है

*इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स दिखाए गए हैं.

नागरिकों और चुनावों से जुड़ी मुख्य घटनाओं के दौरान, हमारी कोशिश रहती है कि हम भरोसेमंद स्रोतों से मिली जानकारी ही दिखाएं

हम अपने प्लैटफ़ॉर्म पर भरोसेमंद स्रोतों से जानकारी देने के लिए, अपनी कुछ सुविधाओं को हमेशा चालू रखते हैं. इसके अलावा, ऐसा हो सकता है कि नागरिकों और चुनाव से जुड़ी मुख्य घटनाओं के दौरान जानकारी देने के लिए हम अतिरिक्त सुविधाएं भी लॉन्च करें.

उम्मीदवार के बारे में जानकारी देने वाले पैनल

कुछ संघीय चुनावों के लिए, सभी उम्मीदवारों के बारे में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है. जैसे, उनके राजनैतिक दल से जुड़ी जानकारी. इसके अलावा, किसी उम्मीदवार के आधिकारिक YouTube चैनल को चुनाव से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल में पिन किया जा सकता है.

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों की जानकारी, दाईं ओर मौजूद बड़े साइज़ वाले कार्ड में दिखाई जा सकती है.

इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है

*इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है.

वोटिंग के बारे में जानकारी देने वाले पैनल

वोटिंग से जुड़े विषयों के बारे में खोजने पर, लोगों को भरोसेमंद स्रोतों से मिलने वाली जानकारी के लिंक दिख सकते हैं. जैसे, "वोट देने के लिए रजिस्ट्रेशन करने से जुड़ी जानकारी" और "वोट देने से जुड़ी जानकारी". यह जानकारी, तीसरे पक्ष के पार्टनर या फिर ऐसे पार्टनर से ली जाती है जो किसी राजनैतिक दल से जुड़े नहीं होते. जैसे, Democracy Works.

इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है

*इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है.

चुनावों के नतीजों से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल

चुनाव के नतीजे खोजने या चुनाव से जुड़े वीडियो देखने पर, लोगों को Google पर “चुनाव के नतीजे” नाम का एक लिंक दिखता है. इसमें तीसरे पक्ष के भरोसेमंद स्रोतों से ली गई जानकारी शामिल होती है. जैसे, Associated Press.

इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है

*इस सुविधा के बारे में जानकारी देने के मकसद से इमेज, हेडलाइन, और सोर्स का मॉक डिसप्ले दिया गया है.

वोटर के लिए रिमाइंडर की सुविधा

चुनाव के दौरान दर्शकों को समय से जानकारी देने के लिए, हम सीधे होम पेज पर ऐसे लिंक दिखा सकते हैं जिसमें वोट देने की प्रक्रिया के बारे भरोसेमंद जानकारी शामिल हो. जैसे, “वोट देने के लिए रजिस्ट्रेशन करने से जुड़ी जानकारी”, “वोट देने से जुड़ी जानकारी”, और “मतदान केंद्र पर काम करने वाले वॉलंटियर की सूची में शामिल होने से जुड़ी जानकारी”.

नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में वोटर के लिए रिमाइंडर

*मॉक डिसप्ले. यह सिर्फ़ इलस्ट्रेशन के लिए है.

YouTube, उम्मीदवारों के अलावा, खबरों और राजनीति से जुड़े वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स की मदद कैसे करता है?

YouTube का बिज़नेस मॉडल अन्य प्लैटफ़ॉर्म से काफ़ी अलग है. हम 15 साल से भी ज़्यादा समय से, रेवेन्यू के बंटवारे का मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इसे YouTube Partner Program (YPP) कहते हैं. हम इसमें शामिल क्रिएटर्स को हर महीने पेमेंट करते हैं.

हम अपने प्लैटफ़ॉर्म पर कमाई करने की सुविधा को खास सुविधा मानते हैं. अपने कॉन्टेंट से कमाई करने के लिए, क्रिएटर्स का YPP में शामिल होना ज़रूरी है.

YPP में शामिल होने के लिए, YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करना ज़रूरी है. इन नीतियों में, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सेवा की शर्तें, और Google AdSense program की नीतियां शामिल हैं. ये नीतियां, क्रिएटर के वीडियो पर ही नहीं, पूरे चैनल पर लागू होती हैं. हम मंज़ूरी देने से पहले, क्रिएटर के चैनल की समीक्षा करते हैं.

पिछले कुछ सालों में, हमने कमाई करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को ज़्यादा सख्त बनाने के लिए कदम उठाए हैं. हमने ऐसा इसलिए किया है, ताकि स्पैम करने वाले, किसी दूसरे के नाम पर काम करने वाले, और बुरे मकसद से काम करने वाले लोग या ग्रुप हमारे सिस्टम को नुकसान न पहुंचा सकें. साथ ही, ये उन क्रिएटर्स का गलत फ़ायदा न उठा पाएं जिन्होंने सभी ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं.

इस यूनीक मॉडल की वजह से, हम लंबे समय तक अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह निभा पाएंगे. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां दर्शक, क्रिएटर्स, और मीडिया पार्टनर, नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट से जुड़े नहीं रहना चाहते.

YouTube Partner Program में, राजनीति से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने वाले क्रिएटर्स और राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को बढ़ावा मिलता है

YouTube Partner Program में शामिल होने पर, क्रिएटर्स को YouTube की बेहतर सुविधाओं और संसाधनों का ऐक्सेस मिलता है. इन क्रिएटर्स में, खबरों और राजनीति से जुड़ा कॉन्टेंट बनाने वाले क्रिएटर्स और उम्मीदवार शामिल हैं. YPP से इन्हें अपने दर्शकों तक आसानी से पहुंचने, उनके साथ मज़बूत रिश्ता बनाने, और अपने कारोबार/प्लैटफ़ॉर्म को आगे बढ़ाने और उसे सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. इन सुविधाओं में ये शामिल हैं:

आपके लिए खास पार्टनरशिप टीम - स्ट्रटीजिक पार्टनर मैनेजर, अलग-अलग विचारधारा के राजनैतिक कॉन्टेंट बनाने वाले क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करते हैं. ये YouTube पर क्रिएटर्स की मौजूदगी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने, ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचने, और कम्यूनिटी से जुड़ने में उनकी मदद करते हैं.

रेवेन्यू पाने के अवसर - कमाई करने की अन्य सुविधाओं से, उम्मीदवारों को हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट बनाने के लिए बढ़ावा मिलता है.

YouTube पर राजनैतिक विज्ञापन दिखाना

Google और YouTube पर जिन टाइप के कॉन्टेंट पर राजनैतिक विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं उनके लिए हमारे पास कई नीतियां हैं. वीडियो में किस तरह का राजनैतिक नज़रिया दिखाया गया है, हम इस पर ध्यान दिए बिना हर तरह के कॉन्टेंट पर इन नीतियों को लागू करते हैं. Google के ज़रिए दिखाए गए राजनैतिक विज्ञापन, आपको राजनैतिक विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट में मिलेंगे.

Google Ads और YouTube, दोनों की नीतियां हमारे उपयोगकर्ताओं, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सुरक्षित और बेहतरीन अनुभव देने के लिए साथ मिलकर काम करती हैं

एक अच्छा डिजिटल विज्ञापन नेटवर्क बनाने के लिए, Google के पास कई नीतियां हैं. जैसे, राजनैतिक कॉन्टेंट के बारे में नीति. YouTube जैसे Google प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद कॉन्टेंट के साथ दिखाए जाने वाले विज्ञापनों पर ये नीतियां लागू होती हैं. इन नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, यहां जाएं.

YouTube पर कोई विज्ञापन या कॉन्टेंट अपलोड करने पर यह तय होगा कि उस पर कौनसी नीतियां लागू होंगी

Google की नीतियों के तहत, YouTube पर दिखाए जाने वाले सभी विज्ञापन, Google की विज्ञापन नीतियों के मुताबिक होने चाहिए. इसके अलावा, कॉन्टेंट से जुड़ी YouTube की कमाई करने से जुड़ी नीतियां भी हैं, जिनसे यह तय होता है कि किस कॉन्टेंट से क्रिएटर्स कमाई कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहें, तो इन नीतियों से यह तय होता है कि किस कॉन्टेंट पर विज्ञापन चलाए जा सकते हैं. जिस कॉन्टेंट पर “सीमित विज्ञापन या कोई विज्ञापन नहीं” पाबंदी का लेबल लगाया जा सकता है, यहां उसका एक उदाहरण दिया गया है: किसी व्यक्ति या ग्रुप को नीचा दिखाने, उस पर निजी हमले करने, मानहानि करने, और बदनाम करने के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट.

Google और YouTube की अलग-अलग नीतियां एक साथ मिलकर काम करती हैं, ताकि हमारे उपयोगकर्ताओं, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को सुरक्षित और बेहतरीन अनुभव दिया जा सके.

YouTube पर विज्ञापन दिखाना YouTube पर कॉन्टेंट डालना
Google Ads से जुड़ी नीतियां
YT के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश
कमाई करने से जुड़ी YT की नीतियां

टूल और संसाधन

YT ब्लॉग

साल 2024 के चुनाव के बारे में जानकारी:

चुनावों में भरोसेमंद और सही जानकारी देने से जुड़ी नीति में हाल ही में हुए अपडेट:

साल 2022 के मध्यावधि चुनाव के बारे में जानकारी:

साल 2020 के चुनाव के बारे में जानकारी: