Youtubes impact hero image

2024 में भारत के लिए YouTube के क्या मायने रहे

ज़्यादा जानकारी के लिए, YouTube की 2024 की इंपैक्ट रिपोर्ट डाउनलोड करें.

क्रिएटिविटी की मदद से तरक्की हासिल करने का प्लैटफ़ॉर्म

YouTube ने अपने प्लैटफ़ॉर्म को बेहतर बनाकर, कॉन्टेंट बनाने की प्रोसेस को आसान बनाकर, और भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता को दुनिया भर में फैलाकर भारतीयों को कमाई करने, कर्मचारियों की भर्ती करने, और कारोबार खड़े करने में मदद की. इससे भारत की क्रिएटर इकॉनमी को नई ऊर्जा तो मिली ही, नए जमाने के स्टूडियो और क्रिएटर्स की अगुवाई वाले स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिला.


YouTube, भारत में लोगों के लिए क्रिएटिविटी दिखाने के साथ ही, दुनिया पर असर डालने वाले अहम प्लैटफ़ॉर्म में से एक है. यहां भारतीय कहानीकारों की जानदार कम्यूनिटी दुनिया के लिए मनोरंजन, शिक्षा, और संस्कृति से जुड़ा बेहतरीन कॉन्टेंट बना रही है. यह कम्यूनिटी, दमदार एआई टूल और कमाई के विकल्पों को अपनाकर क्रिएटिव कारोबार का भविष्य बना रही है. साथ ही, दुनिया भर में कॉन्टेंट बनाने के पैमाने और दर्शकों की पसंद बदल रही है.

पूरी रिपोर्ट डाउनलोड करें

दावों पर एक नज़र

₹16,000 करोड़
जीडीपी

YouTube के क्रिएटिव ईकोसिस्टम ने 2024 में भारत के जीडीपी में ₹16,000 करोड़ से ज़्यादा का योगदान दिया.

ऑक्सफ़र्ड इकनॉमिक्स की रिसर्च के मुताबिक

9.3
लाख
नौकरियां

YouTube के क्रिएटिव ईकोसिस्टम से भारत में 9,30,000 से ज़्यादा फ़ुल टाइम नौकरियों के मौके बने.

ऑक्सफ़र्ड इकनॉमिक्स की रिसर्च के मुताबिक

क्रिएटर्स को रेवेन्यू में ज़्यादा हिस्सा

YouTube Partner Program के ज़रिए, हम विज्ञापनों और YouTube Premium की सदस्यता से मिलने वाले रेवेन्यू का एक हिस्सा क्रिएटर्स को देते हैं. हम उन्हें विज्ञापन रेवेन्यू का आधे से ज़्यादा हिस्सा सीधे दे देते हैं. अपनी ज़रूरत के हिसाब से मिलने वाले खास सुझावों से, क्रिएटर्स को नए दर्शक ढूंढने और अपने चैनल को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. हम उन्हें विज्ञापनों के अलावा, कमाई के नए विकल्प उपलब्ध कराने के लिए सालों से काम रहे हैं. हम अब उन्हें YouTube पर कई तरीके से कमाई करने के विकल्प दे रहे हैं. इससे क्रिएटर्स को टीम बनाने और कारोबार को बड़ा करने में मदद मिलती है.

1

क्रिएटर्स को विज्ञापनों और सदस्यता से होने वाली कमाई का 55% हिस्सा मिलता है.

Google/YouTube 
सपोर्ट करने वाली वेबसाइटें

भारतीय संस्कृति को संरक्षित करना और दुनिया भर में फैलाना

YouTube वह जगह है जहां भारतीय क्रिएटर्स अपनी आवाज़ और स्थानीय संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाते हैं. YouTube तरह-तरह के संगीत और मीडिया से लेकर खान-पान, फ़ैशन और भाषा तक को बढ़ावा देता है. यह संगीत कलाकारों और ब्रॉडकास्टर को साथ मिलकर काम करने, दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ने, और कमाई करने में मदद करता है. YouTube भारतीय संस्कृति को ग्लोबल प्लैटफ़ॉर्म पर हाइलाइट करता है और क्रिएटिविटी को सपोर्ट करता है. यह दुनिया भर की संस्कृतियों को एक-दूसरे से जोड़ता है, लोगों को खोज करने में मदद करता है, और उन्हें गर्व करने वाले काम करने के मौके देता है.

1

71% उपयोगकर्ताओं का मानना है कि YouTube उनके स्थानीय इतिहास और संस्कृति को संरक्षित करने में भूमिका निभाता है. ऑक्सफ़र्ड इकनॉमिक्स की रिसर्च के मुताबिक

ऑक्सफ़र्ड इकनॉमिक्स की रिसर्च के मुताबिक

हमें क्रिएटर की असली आर्थिक ताकत और ज़िम्मेदारी का अहसास हुआ. ग्राहक बनाने के लिए, ब्रैंड करोड़ों खर्च करते हैं. हम यही काम, दर्शकों के भरोसे के साथ नैतिक तरीके से कर सकते हैं.

Decorative image

भारतीय कारोबारों को लोगों तक पहुंचने और ब्रैंड बनाने में मदद करना

भारत के छोटे और मझोले कारोबार, मीडिया, और संगीत कंपनियां अपने ब्रैंड को आगे बढ़ाने, नए ग्राहकों तक पहुंचने, और बिक्री बढ़ाने के लिए YouTube का इस्तेमाल करती हैं. यह प्लैटफ़ॉर्म कारोबारों की तरक्की के लिए, प्रॉडक्ट कॉन्टेंट से लेकर नए डिस्ट्रिब्यूशन फ़ॉर्मैट तक, कई दमदार तरीके उपलब्ध करवाता है. इनमें विज्ञापनों से मिलने वाला रेवेन्यू, फ़ैन फ़ंडिंग, और शॉपिंग की सुविधाएं शामिल हैं. इनसे कारोबारों की ब्रैंड जागरूकता बढ़ती है, ग्राहकों से कनेक्शन बनता है, और ज़्यादा असरदार सेल्स पाइपलाइन मिलती है.

1

YouTube चैनल वाली 92% संगीत कंपनियां मानती हैं.

ऑक्सफ़र्ड इकनॉमिक्स की रिसर्च के मुताबिक

YouTube ने मुझे ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने का रास्ता दिया. इसके बिना यह मुमकिन नहीं होता.

Decorative image

भारतीयों को अच्छी क्वालिटी की जानकारी का ऐक्सेस देना

YouTube, क्लासरूम और घर में सीखने-सिखाने की प्रोसेस को बेहतर बनाता है. यह भारत में हर उम्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षा से जुड़े अच्छी क्वालिटी के कॉन्टेंट का ऐक्सेस देता है. उन्हें असल दुनिया में काम आने वाले ज़रूरी स्किल सीखने और अपनी तरक्की का रास्ता बनाने का मौका देता है. YouTube और YouTube Kids पर बच्चों को विकास के हर स्तर पर सीखने का कॉन्टेंट मिलता है. उन्हें यहां अपने लिए परंपरागत कोर्स से लेकर, कोई काम करने का तरीका बताने वाले ट्यूटोरियल और भरोसेमंद कॉन्टेंट तक मिलता है. हम परिवारों, छात्र-छात्राओं, और शिक्षकों के लिए क्लासरूम से बाहर सीखने-सिखाने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं. इसके लिए, हम उन्हें सुरक्षा के टूल उपलब्ध कराते हैं और विशेषज्ञ क्रिएटर्स से संपर्क करने की सुविधा देते हैं.

1

98% उपयोगकर्ताओं का कहना है कि वे जानकारी और ज्ञान के लिए YouTube का इस्तेमाल करते हैं.

ऑक्सफ़र्ड इकनॉमिक्स की रिसर्च के मुताबिक

आपका इरादा बस काम की बातें शेयर करने का होना चाहिए। मैं वैसा कॉन्टेंट बनाना चाहता था जो मैं खुद भी इंटरनेट पर देखना चाहता था।.

Decorative image

कामयाबी की कहानियां

कारोबार खड़े करने, कमाई करने, और कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए भारत के क्रिएटर्स, YouTube का इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए, क्रिएटर इकॉनमी को मजबूती देने वाले ऐसे कुछ लोगों से मिलते हैं.