हमारी नीतियां

YouTube का मकसद, सभी को अपनी बात कहने का मौका देना और उन्हें दुनिया से रूबरू कराना है. लोगों को अपनी बात खुलकर रखने का मौका देना ही इस प्लैटफ़ॉर्म की खासियत है. हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर, अलग-अलग नज़रिये को बढ़ावा दिया जाता है. साथ ही, यहां असहमत होने और अलग-अलग विचार रखने का मौका भी मिलता है.

कम्यूनिटी और विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश कैसे काम करते हैं

हमारी नीतियों से हमें YouTube पर कारोबार को ज़िम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाने में मदद मिलती है. इससे दर्शकों, क्रिएटर्स, और विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को भरोसा रहता है कि YouTube पर उनका कारोबार लगातार आगे बढ़ेगा.

किसी भी अन्य सिस्टम की तरह, कभी-कभी हमसे भी गलतियां हो जाती हैं. इस वजह से, अपील करना हमारी प्रोसेस का एक अहम हिस्सा है. नीति के उल्लंघन की वजह से क्रिएटर्स के वीडियो हटाए जाने या YPP से निलंबित किए जाने पर, उन्हें इसकी सूचना दी जाती है. अगर क्रिएटर्स हमारे फ़ैसले से असहमत होते हैं, तो वे अपील कर सकते हैं.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश और विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश की वजह से, हम इस संतुलन को बनाए रखने में कामयाब रहे हैं.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देश

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को ऑटोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम और लोगों की मदद से फ़्लैग किया जाता है — ऐसे ज़्यादातर कॉन्टेंट का पता सिस्टम अपने-आप लगा लेता है — हम यह पक्का करने की पूरी कोशिश करते हैं कि नीति का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटाए जाने से पहले, लोग उसे या तो बिलकुल न देख पाएं या कम से कम देखें.

अगर किसी कॉन्टेंट का मुख्य मकसद शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला (ईडीएसए) से जुड़ा हो, तो उसे अपवाद के तौर पर छूट दी जा सकती है.


विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देश

YouTube पर विज्ञापन दिखाने के दौरान, ब्रैंड अपने कारोबारी हितों की सुरक्षा के लिए हम पर भरोसा करते हैं.

उनका भरोसा बनाए रखने के लिए, हमारे पास विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का एक सेट है. YouTube Partner Program (YPP) में शामिल क्रिएटर्स के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी है. इससे उन्हें अपने चैनल के वीडियो पर विज्ञापन दिखाने और रेवेन्यू का हिस्सा पाने में मदद मिलती है.


क्रिएटर्स की मदद करने का हमारा तरीका

साल 2007 से, हम ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स को रेवेन्यू के बंटवारे के मॉडल, यानी कि YouTube Partner Program के तहत, हर महीने रेवेन्यू शेयर कर रहे हैं.

YPP में शामिल होने के लिए, यह ज़रूरी है कि क्रिएटर, YouTube पर कॉन्टेंट अपलोड करने के लिए तय की गई शर्तें पूरी करें. क्रिएटर्स के लिए यह भी ज़रूरी है कि वे YouTube पर कमाई करने से जुड़ी नीतियों का पालन करें. किसी भी क्रिएटर को YPP में शामिल करने से पहले, हम उसके चैनल की समीक्षा करते हैं. हम ऐसे वीडियो से कमाई करने पर रोक लगा देते हैं जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं. साथ ही, हम बार-बार उल्लंघन करने वाले क्रिएटर्स को YPP से निलंबित कर देते हैं. इस मॉडल से, क्रिएटर्स को YouTube की नीतियों के मुताबिक कॉन्टेंट बनाकर लंबे समय तक कमाई करने में मदद मिलती है. ऐसा करके, वे YouTube को सभी के लिए सुरक्षित बनाने में भी योगदान देते हैं.

क्रिएटर्स की मदद करने का हमारा तरीका
हम क्रिएटर्स को कई तरह के टूल भी उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे अपना कॉन्टेंट और कम्यूनिटी मैनेज कर सकें:
दर्शकों को दी जाने वाली सुविधाएं मैनेज करना

चैनल के दिशा-निर्देशों से क्रिएटर्स को यह तय करने में मदद मिलती है कि उनके चैनल पर किस तरह की बातचीत होनी चाहिए.

आपत्तिजनक लगने वाली टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोकने, कुछ दर्शकों की टिप्पणियां छिपाने, शब्दों को ब्लॉक करने, टिप्पणियों को मॉडरेट करने के लिए ज़िम्मेदारी सौंपने के साथ-साथ, क्रिएटर्स कई अन्य काम भी कर सकते हैं.


चैनल के दिशा-निर्देश सेट करने का तरीका
चैनल मैनेज करना

हम क्रिएटर्स को कई प्रॉडक्ट उपलब्ध कराते हैं, जिनके ज़रिए उन्हें अपने चैनल को मैनेज करने में मदद मिलती है.


पोस्ट और टिप्पणियों को मैनेज करने का तरीका
निजता और सुरक्षा से जुड़े संसाधन

YouTube पर क्रिएटर्स की निजता और सुरक्षा हमारे लिए अहम है. इसलिए, हम उनकी मदद के लिए कई टूल और संसाधन उपलब्ध कराते हैं.


निजता और सुरक्षा से जुड़े टूल इस्तेमाल करने का तरीका

YouTube, इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ मिलकर, प्लैटफ़ॉर्म के गलत इस्तेमाल को कैसे रोकता है

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं है जिसका मकसद हिंसक चरमपंथियों या आपराधिक संगठनों की तारीफ़ करना, उन्हें बढ़ावा देना या उनकी मदद करना हो. YouTube कई फ़ैक्टर के आधार पर, किसी संगठन को आपराधिक या आतंकवादी संगठन की कैटगरी में रखने का फ़ैसला लेता है. इसके लिए, अलग-अलग देशों की सरकारों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की घोषणाओं को भी आधार बनाया जाता है.

हम, ग्लोबल इंटरनेट फ़ोरम टू काउंटर टेररिज़्म (GIFCT), के संस्थापक सदस्य भी हैं. इस संगठन में, हम आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट को इंटरनेट से बाहर रखने के लिए, तकनीक से जुड़ी दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं. साथ ही, हम ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रही छोटी कंपनियों को ट्रेनिंग और दूसरे संसाधन उपलब्ध कराते हैं.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

क्रिएटर्स और कलाकारों को सुरक्षित रखने के लिए नए टूल
हम ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव करके बनाए गए या अप्राकृतिक कॉन्टेंट के बारे में जानकारी देकर, क्रिएटर्स की मदद कैसे कर रहे हैं
दर्शकों को वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, नए तरीकों की टेस्टिंग की जा रही है