सीखने से जुड़ी जानकारी वाले सेक्शन की हीरो इमेज

सीखना

लोग YouTube पर हर दिन कुछ नया सीखने के लिए आते हैं. वे YouTube का इस्तेमाल नई जानकारी पाने और अपनी ज़िंदगी को ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए करते हैं, फिर चाहे उन्हें क्लास के असाइनमेंट तैयार करने में मदद पानी हो, कोई विदेशी भाषा सीखनी हो या किसी दूसरे करियर के बारे में जानना हो.

हमारा मकसद, YouTube पर सीखने-सिखाने की प्रोसेस को दुनिया भर के उन अरबों क्रिएटर्स, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, और हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए आसान बनाना है जो आगे बढ़ने के लिए इस प्लैटफ़ॉर्म पर भरोसा करते हैं.

YouTube पर लोग कैसे सीखते हैं

YouTube पर ढेरों लोग अलग-अलग चीज़ें सीखने के लिए आते हैं.

लोग YouTube पर सीखना इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्टेंट लाइब्रेरी है. यहां कोडिंग से लेकर रसायन विज्ञान तक, हर विषय से जुड़ा कॉन्टेंट उपलब्ध है. इस प्लैटफ़ॉर्म पर लोगों को सीखने का माहौल पसंद आता है. यहां लोगों को ऐसे क्रिएटर्स और कम्यूनिटी से जुड़ने का मौका भी मिलता है जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और बढ़ावा देते हैं. साथ ही, वे अपनी पसंद का कॉन्टेंट गहराई से एक्सप्लोर कर पाते हैं और अपने हिसाब से चीज़ें सीख पाते हैं.

सीखने-सिखाने के मकसद से उपलब्ध कराए जाने वाले हमारे संसाधन और टूल, लोगों को सीखने में मदद करते हैं. इसके लिए, हम सीखने के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं, प्लैटफ़ॉर्म पर सीखने की प्रोसेस को मज़बूत करते हैं, प्रोग्रेस के बारे में सुझाव/राय देते हैं, और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.

क्विज़ की इमेज
Courses की इमेज

YouTube दुनिया के सबसे बड़े लर्निंग प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर कैसे काम करता है

YouTube पर लोगों को अच्छी क्वालिटी वाला शैक्षिक कॉन्टेंट मिलता है. इसे दुनिया भर के बेहतरीन क्रिएटर्स उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा, इस प्लैटफ़ॉर्म पर ऐसे टूल भी उपलब्ध हैं जो हर उम्र के लोगों के लिए लर्निंग प्रोसेस को ज़्यादा सुरक्षित, बेहतर, और आसान बनाते हैं.

YouTube पर कुछ भी सीखने-समझने के लिए, बेहतरीन शैक्षिक कॉन्टेंट उपलब्ध है. यह कॉन्टेंट दुनिया भर में मौजूद बेहतरीन क्रिएटर्स तैयार करते हैं. इनमें से कई क्रिएटर्स ऐसे हैं जो पहले शिक्षक रह चुके हैं. ये अलग-अलग विषयों से जुड़े अपने अनुभव के आधार पर ऐसा कॉन्टेंट बनाते हैं जिससे लोगों को सीखने में मदद मिलती है.

YouTube सिर्फ़ मनोरंजन का ज़रिया नहीं, बल्कि ऐसा प्लैटफ़ॉर्म भी है जहां लोग नई-नई स्किल सीखते हैं और अपने जुनून को पूरा करते हैं. इसके अलावा, उन्हें अपनी खासियत दुनिया के सामने लाने और दूसरे क्रिएटर्स से जुड़ने का भी मौका मिलता है. हम जानते हैं कि लोगों की ज़िंदगी और कुछ भी नया सीखने में YouTube की कितनी अहम भूमिका है. हम इस प्लैटफ़ॉर्म को सभी के लिए ज़्यादा सुरक्षित, फ़ायदेमंद, और बेहतर अनुभव देने वाला बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

1

In India, 98% of users report using YouTube to gather information and knowledge.

According to Oxford Economics

शिक्षकों के लिए, YouTube मददगार कैसे है

शिक्षकों के लिए, YouTube एक भरोसेमंद और असरदार एजुकेशन टूल है जो क्लासरूम के अंदर और बाहर, दोनों जगह काम आता है.

अपने ट्रेडिशनल लेसन प्लान के साथ YouTube का इस्तेमाल करके, वे छात्र-छात्राओं को और बेहतर तरीके से पढ़ाने के साथ ही, दिलचस्प और असरदार लर्निंग वीडियो दिखा पाते हैं. साथ ही, ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए अलग से लेसन प्लान बना पाते हैं जिन्हें किसी विषय को समझने के लिए ज़्यादा समय और ध्यान देना पड़ता है.

Player for Education

YouTube Player for Education, YouTube का एंबेड किया गया प्लेयर है जिससे शिक्षा से जुड़े टूल में, YouTube वीडियो बेहतर तरीके से दिखाए जा सकते हैं. इससे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बिना किसी रुकावट के सीखने-सिखाने का बेहतरीन अनुभव मिलता है. इसे छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. यह उनकी निजता को सुरक्षित रखता है और शिक्षकों को YouTube वीडियो असाइन करने की सुविधा देता है. हालांकि, छात्र-छात्राओं को सीधे तौर पर इसका ऐक्सेस नहीं मिलता.

ज़्यादा जानें
1

शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए YouTube का इस्तेमाल किया है. इस सर्वे में दुनिया भर के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.*

1

शिक्षकों का कहना है कि YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट मौजूद है जो ट्रेडिशनल लेसन प्लान को और बेहतर बनाने में मदद करता है. इस सर्वे में दुनिया भर के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.*

1

शिक्षकों का कहना है कि YouTube पर मौजूद लर्निंग कॉन्टेंट से छात्र-छात्रा, इंटरनेट पर अपने समय का सही इस्तेमाल कर पाते हैं. इस सर्वे में दुनिया भर के शिक्षकों ने हिस्सा लिया.*

*यह डेटा अगस्त 2024 में Ipsos की ओर से किए गए एक सर्वे पर आधारित है. इस सर्वे में इन 11 देशों को शामिल किया गया: ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, फ़्रांस, इंडोनेशिया, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.

YouTube पार्टनरशिप के ज़रिए सीखने-सिखाने की प्रोसेस को कैसे और बेहतर बना रहा है

YouTube, शिक्षा विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को कॉन्टेंट देखकर सीखने का बेहतरीन अनुभव मिले. पार्टनरशिप के ज़रिए, हम दुनिया भर में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए, लोगों के साथ पार्टनरशिप के मौके तलाशते हैं.

हम यूनेस्को के साथ मिलकर, लैटिन अमेरिका में शिक्षा से जुड़ा अच्छी क्वालिटी का कॉन्टेंट, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. इस पार्टनरशिप के तहत हम, अलग-अलग देशों के लिए YouTube चैनल बना रहे हैं. इन चैनलों पर, हम देश के मिडल और हाई स्कूल के राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के हिसाब से कॉन्टेंट उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, शिक्षकों के लिए ऐसे मददगार संसाधन भी अपलोड करते हैं जिन्हें वे आसानी से अपने लेसन प्लान में शामिल कर सकें, ताकि सीखने-सिखाने का बेहतर माहौल तैयार हो सके.

यूनेस्को की इमेज

NPTEL, YouTube India के साथ मिलकर YouTube पर सर्टिफ़िकेशन के लिए 100 कोर्स उपलब्ध कराता है. इनमें रॉकेट प्रपल्शन, लिटरेरी क्रिटसिज़म, मशीन लर्निंग, और स्पोर्ट्स साइकोलॉजी जैसे अलग-अलग विषय शामिल हैं. हर कोर्स को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि दर्शकों को व्यवस्थित तरीके से कॉन्टेंट मिल पाए. इसमें वीडियो लेक्चर, स्लाइड, और अतिरिक्त फ़ाइल अटैचमेंट शामिल हैं. इससे उन्हें किसी विषय के बारे में गहराई से सीखने का और बेहतर अनुभव मिलता है.

NPTEL की इमेज

हमने Common Sense Media के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि मिडल स्कूल के शिक्षकों को अच्छी क्वालिटी वाला दिलचस्प कॉन्टेंट उपलब्ध कराया जा सके और उनका समय कॉन्टेंट खोजने में बर्बाद न हो. इस पार्टनरशिप के तहत, गणित और एडवाइज़री (छात्र-छात्राओं के विकास) से जुड़े पहले से तय विषयों पर चुनिंदा वीडियो के कलेक्शन तैयार किए हैं. ये वीडियो Common Core Standards, CASEL, और Common Sense Media के लर्निंग रूब्रिक को फ़ॉलो करते हैं.

Common Sense Media की इमेज

हमने ऐरज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी (एएसयू) और Crash Course के साथ मिलकर Study Hall बनाया है. इससे हर बच्चा कॉलेज जाने का अपना सपना साकार कर सकता है. यह कॉलेज की पढ़ाई को सरल बनाने और कॉलेज क्रेडिट हासिल करने का किफ़ायती और आसान तरीका उपलब्ध कराता है.

ऐरज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी की इमेज

और जानें

क्या आपको कोई नया हुनर सीखना है? YouTube की मदद से कोडिंग करना सीखें
YouTube Player for Education, लोगों के लिए शिक्षा से जुड़ी टेक्नोलॉजी को तीन तरीकों से बेहतरीन बना रहा है
उच्च शिक्षा का एक नया रास्ता, जिसकी शुरुआत YouTube से होती है!
विश्व शिक्षक दिवस का जश्न: YouTube क्रिएटर्स के साथ, शिक्षकों के योगदान को सलाम