जब बात हो बच्चों को नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट से
सुरक्षित रखने की, तो हमारे पास कुछ बेहतरीन सुरक्षा उपाय
उपलब्ध हैं. इनके बारे में,
यहां
दी गई नीतियों में बताया गया है.
YouTube पर नाबालिगों और परिवारों के लिए ऐसा कॉन्टेंट अपलोड
करने की अनुमति नहीं है जिसकी थीम सेक्शुअल हो, जिसमें
अश्लीलता/हिंसा दिखाई गई हो या जो वयस्कों वाली थीम पर आधारित
हो और बच्चों के लिए सही न हो.
हम परिवारों के लिए बनाए गए प्रॉडक्ट और नीतियों को नियमित तौर
पर अपडेट करते रहते हैं. इसके लिए, हम बच्चों और किशोरों के
मीडिया, विकास, और डिजिटल लर्निंग विशेषज्ञों के साथ ही,
गैर-लाभकारी संस्थाओं, शिक्षा, और चिकित्सा के क्षेत्र से
जुड़े विशेषज्ञों की सलाह भी लेते हैं. स्वतंत्र रूप से काम
करने वाले ये विशेषज्ञ
युवाओं और परिवारों के लिए बनाई गई एडवाइज़री कमिटी
का हिस्सा हैं. ये हमें बच्चों, किशोरों, और परिवारों के लिए
प्रॉडक्ट, नीतियों, और सेवाओं पर अपने सुझाव देते हैं.