क्रिएटर इकॉनमी वाली हीरो इमेज

क्रिएटर के लिए कमाई करने के तरीके (क्रिएटर इकॉनमी)

क्रिएटर्स, कलाकारों, और मीडिया कंपनियों के साथ ज़्यादा रेवेन्यू शेयर करने का मतलब है कि वे भी दूसरों के साथ ज़्यादा रेवेन्यू शेयर कर सकते हैं. देखें कि रेवेन्यू के बंटवारे के हमारे मॉडल ने किस तरह YouTube पर 30 लाख से ज़्यादा लोगों को कमाई करने में मदद की है.

YouTube ने क्रिएटर इकॉनमी की शुरुआत कैसे की

साल 2007 में YouTube को एक ज़बरदस्त आइडिया आया कि क्रिएटर्स के साथ उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा शेयर किया जाए. YouTube ने विज्ञापनों और सदस्यताओं से मिलने वाले रेवेन्यू का आधे से भी ज़्यादा हिस्सा, सीधे तौर पर क्रिएटर्स, कलाकारों, और मीडिया कंपनियों के साथ बांटकर, कॉन्टेंट बनाने से जुड़ी पारंपरिक बाधाओं को तोड़ दिया. साथ ही, हर व्यक्ति को अपने जुनून को क्रिएटिव कॉन्टेंट में बदलकर कमाई करने का मौका मिला. इस तरह लोग अपना कारोबार शुरू कर पाए और इस प्लैटफ़ॉर्म पर खुद को एक ब्रैंड के तौर पर आगे बढ़ा पाए.

रेवेन्यू का बाकी हिस्सा, YouTube में ही फिर से निवेश किया जाता है, ताकि क्रिएटर्स के लिए कॉन्टेंट प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन, और कमाई करने के बेहतरीन टूल हमेशा उपलब्ध रहें.

20 साल बाद भी, रेवेन्यू के बंटवारे के इस यूनीक मॉडल का कोई मेल नहीं है. यही नहीं, इसने क्रिएटिविटी से जुड़े कारोबारों के लिए एक नई दुनिया के दरवाज़े खोल दिए.

क्रिएटर इकॉनमी वाली इमेज

YouTube का बिज़नेस मॉडल कैसे काम करता है

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों और Premium की सदस्यताओं से जनरेट हुआ रेवेन्यू, YouTube और इसके तकरीबन दो अरब दर्शकों में बंट जाता है.

रेवेन्यू का 55% हिस्सा सीधा YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स, कलाकारों, और मीडिया कंपनियों को दे दिया जाता है. इससे धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलती है और कई अन्य लोगों को भी फ़ायदा होता है.

बाकी 45% रेवेन्यू का ज़्यादातर हिस्सा, प्लैटफ़ॉर्म में फिर से निवेश किया जाता है, ताकि YouTube पर एक से बढ़कर एक सुविधाएं और टूल हमेशा उपलब्ध रहें.

साल 2024 में कॉन्टेंट बनाने के लिए खर्च किए गए पैसों के मामले में,
YouTube दूसरे नंबर पर रहा.
इसने दुनिया भर में मौजूद अपने पार्टनरों को 32 अरब डॉलर से ज़्यादा का पेमेंट किया.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
सोर्स: KPMG की “Money in Motion” रिपोर्ट, सितंबर 2025

YouTube Partner Program कैसे काम करता है

YouTube Partner Program से क्रिएटर्स, कलाकारों, और मीडिया कंपनियों को YouTube प्लैटफ़ॉर्म पर कमाई करने का मौका मिलता है.

किसी क्रिएटर के चैनल पर 500 सदस्य हो जाने पर, वह YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकता है. प्रोग्राम में शामिल होने और चैनल पर 1,000 सदस्य होने के बाद, वह क्रिएटर विज्ञापनों से कमाई कर सकता है. उसे YouTube Premium की सदस्यताओं से रेवेन्यू मिलने के साथ-साथ, अपने वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों से मिलने वाले रेवेन्यू का 55% हिस्सा मिलता है.

YouTube पर क्रिएटर्स, कलाकार, और मीडिया कंपनियां आठ अन्य तरीकों* से भी कमाई कर सकती हैं. किसके लिए कौनसा तरीका कारगर साबित होगा, यह उसके कारोबार के लक्ष्यों और टारगेट ऑडियंस पर निर्भर करता है.

*देश के हिसाब से कमाई करने के तरीकों में अंतर हो सकता है
कमाई करने के 10 तरीके
विज्ञापनों से मिलने वाला रेवेन्यू
Premium की सदस्यताएं
सुपर चैट
सुपर थैंक्स
तोहफ़े
सुपर स्टिकर्स
BrandConnect
टिकट बेचने की सुविधा
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता
YouTube Shopping

इससे मिलता है एक ऐसा बेहतरीन ईकोसिस्टम जिससे
30 लाख से ज़्यादा लोग YouTube से कर पाते हैं कमाई

YouTube, दुनिया भर में और स्थानीय स्तर पर कैसे बदलाव ला रहा है

हमारा बिज़नेस मॉडल, दुनिया भर में और स्थानीय स्तर पर भी क्रिएटर्स को आगे बढ़ने में मदद करता है. इससे वे अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर अलग-अलग तरीकों से कमाई कर पाते हैं. जैसे, विज्ञापन, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा वगैरह.

देखें कि स्थानीय स्तर पर YouTube के इस बिज़नेस मॉडल का क्या असर हो रहा है
दुनिया भर पर असर
50%

साल 2024 में, YouTube Partner Program में शामिल दुनिया भर के जिन चैनलों ने YouTube से पांच अंकों में (जैसे, 10,000 डॉलर) या इससे ज़्यादा कमाई की उनमें से 50% से ज़्यादा ने विज्ञापनों और YouTube Premium की सदस्यताओं के अलावा अन्य सोर्स से भी रेवेन्यू जनरेट किया.

सोर्स: YouTube का इंटरनल डेटा, जनवरी से दिसंबर 2024 तक

क्रिएटर्स की कमाई को सुरक्षित रखना

हम क्रिएटर्स के इस बढ़ते ईकोसिस्टम को सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए, हमने कमाई करने से जुड़ी नीतियां बनाई हैं. YouTube Partner Program में शामिल हर क्रिएटर को इन नीतियों का पालन करना ज़रूरी है.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

YouTube Partner Program के बारे में जानकारी
YouTube Shopping से कमाई करने वाले 12 उभरते हुए क्रिएटर्स
ऑडियो-वीडियो से परे: दर्शकों की नज़र में क्या है क्वालिटी
अवसरों से भरा भविष्य: Made on YouTube