एआई और क्रिएटर्स: क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी का भविष्य

इस रिपोर्ट को डाउनलोड करके जानें कि क्रिएटर्स किस तरह अपनी क्रिएटिविटी और प्रॉडक्टिविटी बढ़ाने, नए आइडिया पाने, और अपने कॉन्टेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए, जेन एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.

एआई टेक्नोलॉजी के फ़ायदे

पिछले दो दशकों में, कॉन्टेंट देखने के लोगों के अंदाज़ में काफ़ी बदलाव आया है. फिर चाहे वह मनोरंजन और खबरों से जुड़ा कॉन्टेंट हो या फिर संगीत और शिक्षा से जुड़ा कॉन्टेंट. अब जेन एआई के इस दौर में, हम एक और ऐसे अहम पड़ाव पर हैं जहां कॉन्टेंट बनाने के तरीकों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.

जेन एआई की टेक्नोलॉजी को जब से आम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया गया है, तब से हमें यह देखने को मिला है कि किस तरह इन टूल के बढ़ते इस्तेमाल ने क्रिएटिविटी और इससे जुड़ी इंडस्ट्री के भविष्य पर असर डालना शुरू कर दिया है.

जेन एआई टूल के फ़ायदे

Radius ने एक नई रिसर्च की है. इससे हमें क्रिएटिव इंडस्ट्री में जेन एआई के इस्तेमाल के असल फ़ायदों को समझने में मदद मिली है. यह रिसर्च इस बात का भी भरोसा दिलाती है कि एआई टेक्नोलॉजी, लोगों की जगह नहीं ले रही, बल्कि उनकी मदद कर रही है.

डिसक्लेमर: यह फ़िल्म रिसर्च पर आधारित है. इसके लिए हमने Radius के साथ साझेदारी की थी. रिसर्च में, अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट बनाने वाले 2,400 से ज़्यादा क्रिएटर्स से यह पूछा गया कि वे YouTube और तीसरे पक्षों के जेन एआई टूल किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. इस फ़िल्म में, क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध जेन एआई टूल और सुविधाओं के बारे बताया गया है. साथ ही, उन टूल और सुविधाओं के बारे में बात की गई है जिन्हें क्रिएटिव इंडस्ट्री के लोगों के लिए आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

एआई
एआई और क्रिएटर्स: क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी का भविष्य
YouTube पर एआई की मदद से, इस साल हम किस तरह पहले से ज़्यादा मददगार बन पाए