एआई

YouTube ने शुरू से ही लाखों क्रिएटर्स को अपनी बातें शेयर करने, दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ने, और कारोबार बढ़ाने का मौका दिया है. हमें खुशी है कि अब एआई की मदद से, क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने और अपने हर दिन के काम को आसान बनाने का मौका मिल रहा है.

हम जहां एआई की सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, वहीं यह भी पक्का कर रहे हैं कि कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए सही इंतज़ाम किए जाएं.

अपने जुनून को कमाई करने का ज़रिया बनाएं

YouTube ने दुनिया भर के लोगों को वीडियो देखने का एक नया अनुभव दिया है. यही वजह है कि यहां लाखों क्रिएटर्स ने लंबे समय तक चलने वाले कारोबार बनाए हैं. वीडियो की दुनिया में आए इस बदलाव से, क्रिएटर के लिए कमाई करने के तरीकों (क्रिएटर इकॉनमी) को किस तरह बढ़ावा मिला?

इस बारे में ज़्यादा जानें कि आने वाले समय में क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी क्या नया मोड़ लेकर आएगी

अब क्रिएटर्स तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. वे अब:

1
अपने स्टूडियो खोल रहे हैं
2
लेखकों, संपादकों, और वीडियोग्राफ़र को काम पर रख रहे हैं
3
अच्छी क्वालिटी वाला ऐसा कॉन्टेंट बना रहे हैं जो करोड़ों लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी कर रहा है
4
पहचान बनाने और सफलता पाने में अगली पीढ़ी के क्रिएटर्स की मदद कर रहे हैं

बेहतर तरीके से काम करने की सुविधा का ऐक्सेस

एआई की मदद से काम करने वाले नए टूल, कॉन्टेंट बनाने के काम को आसान और बेहतर बना रहे हैं. इसलिए, क्रिएटर्स अब इस प्रोसेस से जुड़े दूसरे अहम पहलुओं पर ज़्यादा ध्यान दे पा रहे हैं. आने वाले महीनों और सालों में, यह प्रोसेस और बेहतर होती जाएगी.

1

क्रिएटर्स, पहले से ही जेन एआई टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं

सोर्स: Radius, मई 2024

YouTube लोगों की क्रिएटिविटी को कैसे बढ़ावा दे रहा है

हमारा मकसद लोगों की क्रिएटिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है, न कि एआई को उसकी जगह लाना. एआई, क्रिएटिविटी के क्षेत्र में एक नई टेक्नोलॉजी है. हम यह जानने के लिए बेताब हैं कि YouTube पर दर्शकों को बेहतर और नया अनुभव देने में इसकी क्या भूमिका रहेगी.

इस प्लैटफ़ॉर्म पर, क्रिएटर्स अलग-अलग फ़ॉर्मैट में नए और काम के वीडियो बना सकते हैं. हमारा मकसद, क्रिएटर्स को काम की सुविधाएं देना और दुनिया भर की कम्यूनिटी के लिए नए मौके उपलब्ध कराना है.

1

क्रिएटर्स फ़िलहाल क्रिएटिव कामों में मदद पाने के लिए, जेन एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं

सोर्स: Radius, मई 2024
उपलब्ध सुविधाएं
ऑटो डबिंग
ऑटो डबिंग

इससे क्रिएटर्स को अपने वीडियो का आसानी से अनुवाद करने और नए दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलती है.

YouTube, एआई का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी के साथ कैसे कर रहा है

हम एआई की क्षमता का इस्तेमाल करते हुए, यह भी पक्का करना चाहते हैं कि कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए सही इंतज़ाम किए जाएं. एआई के इस दौर में, हमारी नीतियों और प्रॉडक्ट का मकसद, क्रिएटिव लोगों को सशक्त बनाने और उनके कॉन्टेंट की सुरक्षा करने के साथ-साथ, YouTube कम्यूनिटी को सुरक्षित रखना है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में, YouTube पर मौजूद हर तरह के कॉन्टेंट के लिए नियम तय किए गए हैं, एआई से बनाए गए कॉन्टेंट के लिए भी. इस तरह के कॉन्टेंट को लेकर हमने अलग से भी नीतियां बनाई हैं. इनमें 'एआई से बनाया गया' की जानकारी देना और उसे लेबल करने की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं.

अगर क्रिएटर्स ने जेन एआई जैसी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करके बिलकुल असली दिखने वाला अप्राकृतिक कॉन्टेंट बनाया है या इसका इस्तेमाल करके ओरिजनल कॉन्टेंट में बदलाव किया है, तो उन्हें दर्शकों को इसकी जानकारी देनी होगी. इस तरह के वीडियो के ब्यौरे में, एआई लेबल दिख सकते हैं. अगर स्वास्थ्य, खबर, चुनाव या वित्त जैसे ज़्यादा संवेदनशील विषयों पर बनाए गए वीडियो में इस तरह का कॉन्टेंट है, तो हो सकता है कि YouTube खुद ही उसमें लेबल जोड़ दे.

हमने निजता से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए हैं. इनके तहत, एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए या बदले गए कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है. ऐसा तब किया जा सकता है, जब कॉन्टेंट में नकल की गई आवाज़ या चेहरे की पहचान साफ़ तौर पर हो रही हो. इसका मतलब यह नहीं है कि YouTube ऐसे हर कॉन्टेंट को हटा देगा. ऐसे अनुरोधों की समीक्षा करते समय, हम कई बातों पर ध्यान देते हैं. जैसे, क्या कॉन्टेंट, पैरोडी या व्यंग्य वाला है, क्या अनुरोध करने वाले व्यक्ति को साफ़ तौर पर पहचाना जा सकता है. इनके अलावा, यह भी देखा जाता है कि कॉन्टेंट में किसी सरकारी अधिकारी या जाने-माने व्यक्ति को दिखाया गया है क्या. ऐसे मामले में, कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध स्वीकार करने के लिए ज़्यादा सख्त नियम हैं.

1

क्रिएटर्स चाहते हैं कि सोशल मीडिया और वीडियो प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए, दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाएं, ताकि जेन एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए कॉन्टेंट को ज़िम्मेदारी के साथ पोस्ट किया जाए

सोर्स: Radius, मई 2024
एआई की मदद से कॉन्टेंट को कैसे मॉडरेट किया जाता है

YouTube ने कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए, हमेशा ही लोगों की मदद लेने के साथ-साथ मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. हमारे सिस्टम में, डेटा की कैटगरी तय करने वाले एआई की मदद से बड़े पैमाने पर, नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट का पता लगाया जाता है. साथ ही, समीक्षा करने वाले यह देखते हैं कि कॉन्टेंट ने नीति का उल्लंघन किया है या नहीं. कॉन्टेंट मॉडरेटर करने के लिए एआई का इस्तेमाल करने से हमारे सिस्टम अब पहले से ज़्यादा सटीक जानकारी देते हैं और फटाफट काम करते हैं.

हम टेक्नोलॉजी और मीडिया इंडस्ट्री की अन्य कंपनियों के साथ भी काम करते हैं, ताकि ऐसे नियम और मानक तय किए जा सकें जो ज़िम्मेदारी के साथ जेन एआई के इस्तेमाल को बढ़ावा दें. इसमें टेक अकॉर्ड ऑन डिसेप्टिव एआई इलेक्शन कॉन्टेंट (एआई की मदद से बनाए गए, धोखाधड़ी या गुमराह करने वाले चुनावी कॉन्टेंट को रोकने के लिए तकनीकी समझौता) और C2PA शामिल है .

पार्टनरशिप को प्राथमिकता देना

YouTube पर हम यह पक्का करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे क्रिएटर्स और पार्टनर बदलाव के इस दौर में भी कामयाब हों. इसका मतलब है ऐसे एआई टूल उपलब्ध कराना जो निजता का ध्यान रखते हुए, क्रिएटिव कामों में मदद करें. जैसे, ऐसे टूल जिनका इस्तेमाल करते समय उपयोगकर्ता यह तय कर सकें कि उनके चेहरे और आवाज़ का इस्तेमाल किस तरह किया जाए.

इसके लिए, हमने चेहरे और आवाज़ को मैनेज करने वाली टेक्नोलॉजी डेवलप की है. साथ ही, Content ID सिस्टम में ऐसी टेक्नोलॉजी भी शामिल की है जिसकी मदद से, एआई से जनरेट की गई कलाकार की आवाज़ वाले कॉन्टेंट की पहचान की जा सकती है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से कलाकार उस कॉन्टेंट की पहचान कर सकते हैं जिसमें उनकी आवाज़ की नकल की गई है और उसे मैनेज कर सकते हैं.
चेहरे की पहचान करने वाली सुविधा का इस्तेमाल करके क्रिएटर्स, अभिनेता, संगीतकार, और एथलीट जैसे लोग एआई से जनरेट किए गए उस कॉन्टेंट का पता लगा सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं जिसमें उनका चेहरा दिखाया गया है.
 
हमेशा की तरह, हम पक्का करेंगे कि टेक्नोलॉजी से आपको शानदार फ़ायदे तो मिलें ही पर, आपकी सुरक्षा को कोई खतरा न हो. साथ ही, टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहेंगे.

ज़्यादा एक्सप्लोर करें

ज़िम्मेदारी के साथ एआई का इस्तेमाल करने का हमारा तरीका
एआई और क्रिएटर्स: क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी का भविष्य
एआई टेक्नोलॉजी के लिए, म्यूज़िक इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप करने से जुड़े हमारे सिद्धांत
क्रिएटर्स और कलाकारों को सुरक्षित रखने के लिए टूल
ऐडवांस और ज़्यादा कंट्रोल देने वाले एआई टूल बनाने के लिए, Creative Artists Agency के साथ पार्टनरशिप