पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता के ज़रिए कामयाबी हासिल करें
YouTube Partner Program में शामिल क्रिएटर्स के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता एक बेहतरीन टूल है. इससे क्रिएटर्स ज़्यादा कमाई कर सकते हैं और अपनी कम्यूनिटी के साथ जुड़ सकते हैं.
आइए, यह जानते हैं कि इससे आपकी YouTube कॉन्टेंट बनाने की रणनीति को बेहतर बनाने में कैसे मदद मिलेगी.
अपने प्रशंसकों को, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट जैसे खास फ़ायदे दें.
अपने सबसे भरोसेमंद प्रशंसकों से जुड़ें और उपलब्धियों का जश्न मनाएं.
हर महीने ज़्यादा कमाई करने का मौका.
इनमें से कोई विषय चुनें
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा चालू करने के क्या फ़ायदे हैं?
प्रशंसकों से जुड़ें और उपलब्धियों का जश्न मनाएं
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध कराएं और उन्हें अन्य फ़ायदे देकर उनके साथ मज़बूत रिश्ता बनाएं.
सदस्यों को खास फ़ायदे दें
प्रशंसकों को वे फ़ायदे उपलब्ध कराके धन्यवाद दें जो उन्हें, चैनल की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के साथ मिलते हैं. जैसे, सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध वीडियो और पसंद के मुताबिक बनाए गए बैज और इमोजी.
हर महीने ज़्यादा कमाई करने का मौका
पैसे चुकाकर चैनल की ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा, रेवेन्यू बढ़ाने का एक शानदार तरीका है. सदस्यताओं के लिए हर महीने चुकाए जाने वाले पैसों से, ज़्यादा कमाई करने का मौका देता है. टैक्स और शुल्क के साथ-साथ, ऐप स्टोर से जुड़ा सेवा शुल्क काटने के बाद, आपको सदस्यताओं से मिलने वाले कुल रेवेन्यू का 70% हिस्सा मिलता है.
अपने हिसाब से सदस्यताओं के लेवल तय करें और उन्हें कंट्रोल करें
आपके पास अपने हिसाब से सदस्यताओं के लेवल तय करने और अपने चैनल के हिसाब से सबसे सही फ़ायदे देने का विकल्प है. इससे दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने वाला कॉन्टेंट उपलब्ध कराने में मदद मिलती है.
चैनल को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करने वाले रिसॉर्स
चैनल को आगे बढ़ाने में आपकी मदद करने वाले रिसॉर्स
हम नए संभावित सदस्यों से जुड़ने में क्रिएटर्स की मदद करते हैं. इसके लिए, हम चैनल के प्रशंसकों को 'पैसे चुकाकर बने सदस्यों' के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट, YouTube के होमपेज और 'अगला वीडियो देखें' फ़ीड पर दिए जाने वाले सुझावों के तौर पर दिखाते हैं.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं का प्रमोशन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं' टैब में जाकर सदस्यों के साथ इंटरैक्शन किया जा सकता है. साथ ही, YouTube Studio में फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, आपके सार्वजनिक कॉन्टेंट पर की गई उनकी टिप्पणियों को आसानी से देखा जा सकता है.
'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं' टैब के बारे में ज़्यादा जानें
YouTube Studio आपको डेटा और अहम जानकारी देता है. इससे आपको 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं' का विश्लेषण करने और यह जानने में मदद मिलती है कि सदस्यता के किस लेवल पर सदस्यों की संख्या सबसे ज़्यादा है, किस लेवल के ज़रिए चैनल को मिलने वाले सदस्यों की संख्या सबसे ज़्यादा रही, और कितने दर्शक लंबे समय से चैनल पर बने हुए हैं.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं का विश्लेषण करने के बारे में ज़्यादा जानें
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स हर महीने, लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान अपने प्रशंसकों को बिना किसी शुल्क के 10 सदस्यताएं उपहार में दे सकते हैं. इससे प्रशंसकों को एक महीने तक मुफ़्त में सदस्यता आज़माने का मौका मिलता है.
'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं' उपहार में देने के बारे में ज़्यादा जानें
सदस्यों को खास फ़ायदे ऑफ़र करना और सदस्यता के लेवल तय करना
अपने चैनल के हिसाब से, 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता' सुविधा को क्रिएटिव तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया जा सकता है और उन्हें कई फ़ायदे ऑफ़र किए जा सकते हैं. यहां इस बारे में बताया गया है चैनल के ऐसे सदस्यों को किस तरह के फ़ायदे ऑफ़र किए जा सकते हैं.
क्या फ़ायदे दें, यह कैसे तय करें.
सदस्यता के फ़ायदे तय करते समय यह ध्यान में रखें कि आपके सदस्यों के लिए क्या फ़ायदेमंद हो सकता है. इस बात को ध्यान में रखना भी ज़रूरी है कि इन फ़ायदों को सदस्यों तक पहुंचाने के लिए आपके पास ज़रूरी संसाधन और समय हो. पक्का करें कि आपका प्लान ऐसा हो जो लंबे समय तक चले और जिसे आगे बढ़ाया जा सके.
अपने चैनल के ऐसे सदस्यों को कई फ़ायदे ऑफ़र किए जा सकते हैं. आपकी मदद के लिए यहां तीन कैटगरी के फ़ायदों की जानकारी दी गई है:
सदस्यों को पहचान देना
सदस्यों को पहचान देना
सदस्यों को चैनल पर अलग पहचान दी जा सकती है. इस फ़ायदे से, सदस्यों को चैनल पर अपनी खास स्थिति दिखती है और उन्हें एहसास होता है कि वे आपकी कम्यूनिटी का अहम हिस्सा हैं और यहां उनकी एक अलग पहचान है.
चैनल के बैज वे विज़ुअल आइकॉन होते हैं जिनके ज़रिए चैनल के सदस्य अपनी सदस्यता की स्थिति देख सकते हैं. सदस्यों के लिए ऐसे बैज बनाएं जिनसे उन्हें आपके चैनल का हिस्सा होने पर गर्व महसूस हो. इसके लिए डिफ़ॉल्ट बैज इस्तेमाल किए जा सकते हैं या कस्टम बैज बनाए जा सकते हैं. सदस्यों के लिए ऐसे नौ कस्टम बैज तक बनाए जा सकते हैं. सदस्यता की अवधि बढ़ने के साथ-साथ प्रशंसक ये बैज अनलॉक कर सकते हैं
कॉन्टेंट और फायदे ऑफ़र करने से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें
सदस्यता के लेवल और फ़ायदे तैयार करने के बारे में ज़्यादा जानें
इमोजी, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए अपनी भावनाएं ज़ाहिर करने का बेहतरीन तरीका है. वीडियो में अक्सर कहे जाने वाले वाक्यांशों या की जाने वाली गतिविधियों के बारे में सोचें. जैसे, सामान्य प्रतिक्रियाएं, लोकप्रिय डायलॉग या ज़ाहिर की जाने वाली भावनाएं. इन सभी को बेहतरीन इमोजी में बदला जा सकता है. ये खास इमोजी किसी वीडियो पर की जाने वाली टिप्पणियों, पोस्ट या लाइव चैट में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
सदस्य को पहचान दिलाने के लिए शेल्फ़, पैसे चुकाकर बने सदस्यों को सार्वजनिक रूप से धन्यवाद देने का बेहतरीन ज़रिया है. चैनल पेज पर सबसे ऊपर मौजूद शेल्फ़ में सदस्यों के अवतार दिखाकर, दूसरे लोगों को बताया जा सकता है कि आपके लिए चैनल के सदस्यों का योगदान कितना मायने रखता है. शेल्फ़ में किस सदस्य का अवतार दिखेगा, इसके लिए सदस्यों के नाम अपने-आप चुने जाते हैं. ये अक्सर बदलते रहते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा सदस्यों के अवतार शेल्फ़ में दिखाए जा सकें.
सिर्फ़ सदस्यों के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध कराना
सिर्फ़ सदस्यों के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध कराना
अगर बात पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के फ़ायदों की हो, तो दर्शक खास तौर पर उनके लिए उपलब्ध कॉन्टेंट को इसका बेहतरीन फ़ायदा मानते हैं. पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए नई पोस्ट, वीडियो रिलीज़, और लाइव स्ट्रीम करने पर उन्हें सूचनाएं मिलती हैं.
सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट की कैटगरी में हर महीने औसतन दो वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर्स के चैनल से, ऐसा न करने वाले क्रिएटर्स के मुकाबले 15 गुना ज़्यादा नए सदस्य जुड़े1.
सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट से जुड़े प्लान
में इन्हें शामिल किया जा सकता है:
सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट से जुड़े प्लान में इन्हें शामिल किया जा सकता है:
वीडियो को सार्वजनिक तौर पर रिलीज़ करने से तीन से सात दिन पहले, उसे पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए अपलोड किया जा सकता है. ऐसा करके, सदस्यों को खास होने का एहसास कराया जा सकता है और बताया जा सकता है कि उनकी सदस्यता कितनी अहम है. चुनें कि आपको वीडियो कब सार्वजनिक करना है और उसे कितने समय तक सिर्फ़ सदस्यों के लिए उपलब्ध रहने देना है. इस तरह, कम मेहनत में भी सदस्यों को खास फ़ायदे दिए जा सकते हैं.
पर्दे के पीछे की गतिविधियों वाले फ़ुटेज, वीडियो के बिना एडिट किए गए वर्शन, वीडियो ब्लॉग, ब्लूपर, और पूरी जानकारी वाले वीडियो शेयर करें.
अपने डेस्कटॉप या फ़ोन/टैबलेट से, सिर्फ़ सदस्यों के लिए लाइव स्ट्रीम की जा सकती है. इस दौरान उन विषयों पर बात करें जो सदस्यों के लिए मायने रखते हैं. जैसे, सवाल-जवाब वाले सेशन और गेमप्ले.
सदस्यों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए, अलग-अलग तरह के शॉर्ट वीडियो अपलोड करें. जैसे, सार्वजनिक तौर पर अपलोड किए जाने वाले कॉन्टेंट का “ट्रेलर” और झटपट अपडेट देने वाले शॉर्ट वीडियो. इसके अलावा, पर्दे के पीछे की खास गतिविधियों के फ़ुटेज और रोज़ाना की ज़िंदगी के मज़ेदार पलों को भी शॉर्ट वीडियो के ज़रिए शेयर किया जा सकता है. कभी भी, कहीं भी इस तरह के वीडियो बनाएं. सदस्यों से जुड़ने का यह आसान तरीका है.
सदस्यों से जुड़ना और बातचीत करना
सदस्यों से जुड़ना और बातचीत करना
पैसे चुकाकर बने सदस्यों से गहरा और ज़्यादा मज़बूत रिश्ता बनाने के लिए, YouTube कम्यूनिटी के लिए उपलब्ध सुविधाएं इस्तेमाल करें. सदस्यों को ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराते समय, इस बात का ध्यान रखें कि ये सुविधाएं आपके चैनल की थीम और कॉन्टेंट के हिसाब से हों.
अगर किसी कॉन्टेंट को सिर्फ़ चैनल के सदस्यों के साथ शेयर करना है, तो कम्यूनिटी टैब का इस्तेमाल करें. अगर आपके चैनल पर सदस्यता के अलग-अलग लेवल की सुविधा उपलब्ध है, तो आपके पास यह विकल्प होता है कि आप कम्यूनिटी पोस्ट को सिर्फ़ कुछ चुनिंदा लेवल के सदस्यों के साथ ही शेयर करें.
सार्वजनिक तौर पर की जाने वाली लाइव स्ट्रीम के दौरान, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए लाइव चैट की सुविधा सेट की जा सकती है. लाइव स्ट्रीम को अब भी सभी दर्शक देख पाएंगे, लेकिन इस दौरान सिर्फ़ वही दर्शक मैसेज या टिप्पणी कर पाएंगे जिन्होंने पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता ली होगी.
सदस्यों के योगदान को अहमियत देने के लिए, अपनी पोस्ट में उनकी टिप्पणियों को प्राथमिकता दें.
पैसे चुकाकर बने आपके चैनल के सदस्यों के लिए पॉप-अप वाला मैसेज भेजकर या अपने कॉन्टेंट में बोलकर उनकी सार्वजनिक तौर पर सराहना करें. इससे आपको अपनी कम्यूनिटी के साथ एक मज़बूत रिश्ता बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही, चैनल को आगे बढ़ाने में सभी के योगदान की भावना को भी बढ़ावा मिलेगा.
लॉयल्टी मैसेज की सुविधा से, पैसे चुकाकर बने चैनल के सदस्यों को लाइव चैट में हर महीने एक हाइलाइट किया गया खास मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है. हालांकि, मैसेज पैसे चुकाकर बने सदस्य ही भेज सकते हैं, लेकिन ये सभी दर्शकों को दिखते हैं.
लेवल और कीमतें
लेवल और कीमतें
सभी दर्शक अलग-अलग तरह के फ़ायदे चाहते हैं और उनका बजट भी अलग-अलग होता है. टियर वाले मॉडल बनाने से, दर्शक अपने हिसाब से अलग-अलग कीमत पर सदस्यताएं ले पाते हैं. इसके लिए, अलग-अलग लेवल की कीमतों से होने वाली कमाई और लंबे समय तक मिलने वाले उनके फ़ायदों, दोनों को ध्यान में रखना ज़रूरी है. कीमत से जुड़े कुछ सुझाव यहां दिए गए हैं:
-
हमारा सुझाव है कि आप दो या तीन लेवल बनाकर शुरुआत करें.
-
ज़्यादा से ज़्यादा छह अलग-अलग लेवल सेट किए जा सकते हैं. हर लेवल के लिए अलग कीमत सेट की जा सकती है और हर किसी के साथ अलग-अलग फ़ायदे ऑफ़र किए जा सकते हैं. जिन सदस्यों के पास ऊपर के लेवल की सदस्यताएं हैं उन्हें नीचे के लेवल वाले सभी फ़ायदे अपने-आप मिलते हैं.
-
सदस्यताओं के लिए दर्शकों से लिया जाने वाला शुल्क, देश/इलाके के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
-
दर्शक किसी भी लेवल पर साइन अप कर सकते हैं और कभी भी अलग-अलग लेवल के बीच में अपग्रेड या डाउनग्रेड कर सकते हैं.
जगह के हिसाब से कीमतें
यूनाइटेड किंगडम/अमेरिका में सदस्यताओं की कीमतें
अफ़्रीका, यूरोप, और मध्य पूर्व में सदस्यताओं की कीमतें
एशिया पैसिफ़िक में सदस्यातओं की कीमतें
कैरेबियन और लैटिन अमेरिका में सदस्यताओं की कीमतें
ज़्यादा जानें
- क्या 2.99 डॉलर में चैनल से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या, 5.99 डॉलर पर चैनल से जुड़ने वाले सदस्यों से दोगुनी होगी? अगर नहीं, तो कीमत को 5.99 डॉलर ही रखें. इससे आपको ज़्यादा रेवेन्यू हासिल करने में मदद मिलेगी.
- ध्यान दें कि किसी भी लेवल के साथ मिलने वाले फ़ायदों में कभी भी बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, इनकी कीमत में बदलाव नहीं किया जा सकता. लेवल को मंज़ूरी मिलने के बाद, इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. सदस्यताओं की कीमतों में बदलाव करने के लिए, आपको मौजूदा प्राइसिंग लेवल मिटाकर नया लेवल सेट करना होगा.
अपने सदस्यों को लगातार आगे के लेवल पर मिलने वाले फ़ायदों के बारे में बताएं. उन्हें बताएं कि इन फ़ायदों के लिए उन्हें अगले लेवल पर अपग्रेड करना चाहिए. टॉप प्रशंसकों को नज़रअंदाज़ न करें. ऐसा हो सकता है कि वे कॉन्टेंट के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हों!
पक्का करें कि सदस्यों को हर लेवल में बेहतर फ़ायदे मिलें. एक बार फिर से, दर्शकों की पसंद/उम्मीदों के बारे में सोचें और इनके आधार पर देखें कि फ़ायदे सही हैं या नहीं.
कौनसे फ़ायदे दें बनाम इन्हें तैयार करने में लगने वाला
समय
कौनसे फ़ायदे दें बनाम इन्हें तैयार करने में लगने वाला समय
सदस्यताओं के फ़ायदे तय करते समय, इस बात पर ध्यान दें कि इन फ़ायदों को सदस्यों तक पहुंचाने में कितनी मेहनत या कीमत लगेगी. पक्का करें कि आपका प्लान ऐसा हो जो लंबे समय तक चले और जिसे आगे बढ़ाया जा सके.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें
टाइम मैनेजमेंट
टाइम मैनेजमेंट
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता सुविधा जहां आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होती है, वहीं यह आपका काम भी बढ़ा सकती है. इसलिए, ऐसा शेड्यूल बनाना ज़रूरी है जिससे आप अपने टाइम को आसानी से मैनेज कर पाएं और आपको काम के दबाव जैसी समस्या का सामना न करना पड़े.
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए बाद में कभी भी, ज़्यादा लेवल, कॉन्टेंट, और फ़ायदे जोड़े जा सकते हैं.
ज़्यादा मेहनत किए बिना, ब्लूपर और बिना एडिटिंग वाले वर्शन अपलोड करें. क्रिएटर्स चाहें, तो समय-समय पर कॉन्टेंट अपलोड कर सकते हैं और वीडियो को रिलीज़ करने से पहले भी उपलब्ध करा सकते हैं. इस तरह के कॉन्टेंट से, सदस्यों को ज़्यादा वैल्यू मिलती है.
ऐसे फ़ायदे तय करें जिन्हें सदस्यों की बढ़ती संख्या के साथ आसानी से उपलब्ध कराया जा सके. इससे यह पक्का हो जाता है कि नए सदस्यों के जुड़ने पर भी, आपको वर्कलोड मैनेज करने में कोई परेशानी न हो.
सदस्यताओं से जुड़े काम करने के लिए, अलग से समय निकालें. जैसे, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए खास तौर पर वीडियो बनाने और उनकी टिप्पणियों के जवाब देने के लिए समय निकालना.
सदस्यताएं लॉन्च और उनका प्रमोशन करना
आपने 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता' के लिए पूरा प्लान बना लिया है और आप इस सुविधा शुरू करने के लिए तैयार हैं. आइए, जानते हैं कि इस सुविधा को कारगर तरीके से शुरू करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा!
सदस्यता की सुविधा शुरू करने का एलान करें
सदस्यता की सुविधा शुरू करने का एलान करें
यह सुविधा शुरू करने से जुड़ा वीडियो बनाकर अपनी कम्यूनिटी को यह बताया जा सकता है कि पैसे चुकाकर सदस्यता लेने पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. यह एक बेहतरीन तरीका होता है. इस वीडियो को सुविधाओं की एक झलक यानी एलिवेटर पिच मानें जिसे सदस्यता के ऑफ़र वाली स्क्रीन पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा शुरू करने के एलान वाला पहला वीडियो बनाने के लिए ये रहे कुछ सुझाव:
सदस्यों को बताएं कि उन्हें क्या-क्या फ़ायदे मिलेंगे. जैसे, खास कॉन्टेंट, रिलीज़ होने से पहले वीडियो का ऐक्सेस, खास बैज, और इमोजी. आसान शब्दों में जानकारी दें और सदस्यों को मिलने वाले खास फ़ायदों को हाइलाइट करें.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा को प्रमोट करने के बारे में ज़्यादा जानें
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा शुरू करने की वजह बताएं. यह भी बताएं कि सदस्यों से मिलने वाले योगदान को किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा. आपके जुनून और लक्ष्यों के बारे में जानकर, आपको सपोर्ट करने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ सकती है.
दर्शकों को इस बात का भरोसा दिलाएं कि पैसे चुकाकर सदस्यता न लेने पर भी, उनके अनुभव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सदस्यता की अपनी सुविधा को इस तरह तैयार करें कि आपके सबसे भरोसेमंद प्रशंसकों को खास फ़ायदे मिल सकें. ऐसा न हो कि सदस्यता की सुविधा नहीं लेने पर, चैनल पर अक्सर आने वाले दर्शक कोई फ़ायदा पाने से “चूक जाएं”.
नए सदस्यों का स्वागत करें
नए सदस्यों का स्वागत करें
नए सदस्यों का ज़ोरदार स्वागत करें. इससे लंबे समय में, सदस्यों का भरोसा और संतुष्टि बढ़ाने में मदद मिलेगी. आइए, नए सदस्य बनाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में जानते हैं.
जिन क्रिएटर्स के चैनल पर लोगों ने सदस्यता खरीदने के पहले महीने में, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट देखा उनके चैनल पर सदस्यता रद्द करने वालों की संख्या उन क्रिएटर्स के चैनलों के मुकाबले 20% कम थी जिनके सदस्यों ने ऐसा कॉन्टेंट नहीं देखा2.
बहुत से लोग सदस्यता लेने के बाद, इसके फ़ायदों के बारे में जानने के लिए, सीधे 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता' टैब पर जाते हैं. इसलिए, पक्का करें कि यह टैब अप-टू-डेट हो. साथ ही, मौजूदा सदस्यों और नए सदस्यों, दोनों को उसका ऐक्सेस हो.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं की सुविधा शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें
सदस्यता खरीदने वाले नए सदस्यों को महसूस कराएं कि वे आपके लिए काफ़ी मायने रखते हैं. इसके लिए, उन्हें वेलकम मैसेज भेजें या अपने वीडियो में उनकी बातें करें. अगर आपकी कम्यूनिटी बड़ी है, तो नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए, सबसे ज़्यादा सक्रिय सदस्यों को “कम्यूनिटी लीड” बनाएं.
बातचीत जारी रखें
बातचीत जारी रखें
पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता लेने की सुविधा शुरू करते ही, बहुत से नए सदस्य मिलना एक शानदार शुरुआत हो सकती है. हालांकि, नए सदस्य बनाने का सिलसिला जारी रखने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी होगी. दर्शकों को समय-समय पर सदस्यता से जुड़े ऑफ़र के बारे में बताने से, आपको नीचे बताई गई चीज़ों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
जिन क्रिएटर्स ने अपने वीडियो में पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं के बारे में बताया था उनके चैनल पर, ऐसा न करने वाले क्रिएटर्स के मुकाबले औसतन तीन गुना ज़्यादा सदस्य शामिल हुए3.
जानकारी देना
लोगों को अपने सदस्यता ऑफ़र के बारे में जानकारी देने के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा के एलान वाले वीडियो के अलावा, दूसरे तरीके भी अपनाएं.
वैल्यू बताना
हिचकिचाहट दिखाने वाले दर्शकों की दिलचस्पी जगाने के लिए, अपने चैनल की सदस्यता की वैल्यू के बारे में साफ़ तौर पर बताएं.
दुविधा दूर करना
अगर पैसे चुकाकर आपके चैनल की सदस्यता लेने को लेकर दर्शकों को कोई दुविधा है, तो उसे दूर करें.
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के
ज़रिए, चैनल पर सदस्यों की संख्या बढ़ाना
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट के ज़रिए, चैनल पर सदस्यों की संख्या बढ़ाना
अगर बात पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के फ़ायदों की करें, तो दर्शकों की पहली पसंद खास तौर पर उनके लिए उपलब्ध कॉन्टेंट है. आइए, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध कराने के सबसे सही तरीकों पर एक नज़र डालें. साथ ही, यह जानें कि इससे आपको अपने चैनल पर इन सदस्यों की संख्या बढ़ाने में कैसे मदद मिलेगी.
जो क्रिएटर्स हर महीने औसतन रूप से, पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए दो या इससे ज़्यादा वीडियो अपलोड करते हैं उनके चैनल पर, ऐसा न करने वाले क्रिएटर्स के मुकाबले 15 गुना ज़्यादा नए सदस्य शामिल हुए4.
-
वीडियो को सार्वजनिक रूप से रिलीज़ करने से पहले, सदस्यों के लिए उपलब्ध कराएं. YouTube Studio में नए वीडियो अपलोड करने के दौरान, “वीडियो को, 'पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध' से 'सार्वजनिक' के तौर पर सेट करें” को चुनें.
-
इन सदस्यों के लिए शॉर्ट वीडियो बनाएं. ये वीडियो, उनके Shorts फ़ीड में दिखेंगे.
-
अपने फ़ोन या टैबलेट से, इन सदस्यों के लिए लाइव स्ट्रीम करें.
जिन टॉप प्रशंसकों ने आपके चैनल की पैसे चुकाकर सदस्यता नहीं ली है उन्हें सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट, YouTube के होमपेज और 'अगला वीडियो देखें' फ़ीड में दिखता है. इससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि प्रशंसक, सभी फ़ायदे पाने के लिए चैनल की सदस्यता लें. इससे आपको, सदस्यता लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने का मौका मिलता है.
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए कॉन्टेंट बनाकर, लगातार बढ़ते सदस्यों की दिलचस्पी बनाए रखने में मदद मिलती है. पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट उन्हें पूरे YouTube पर दिखता है जैसे कि YouTube का होमपेज, सूचनाएं वगैरह.
-
YouTube पर ज़्यादा लोगों तक कॉन्टेंट पहुंचाने से, इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि आम दर्शक पैसे चुकाकर आपके चैनल की सदस्यता लें. साथ ही, मौजूदा सदस्यों की आपके कॉन्टेंट में दिलचस्पी बनी रहे. इससे चैनल को आगे बढ़ाने के कई मौके मिलते हैं.
-
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट से आपके चैनल पर क्या असर हुआ, इस बारे में जानने के लिए YouTube Studio पर ‘कमाई करें’ टैब देखें.
'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं' टैब के बारे में ज़्यादा जानें
कॉन्टेंट बनाने के लिए सुझाव और रणनीतियां
कॉन्टेंट बनाने के लिए सुझाव और रणनीतियां
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट में, काफ़ी ज़्यादा एडिटिंग करने या काफ़ी ज़्यादा समय लगाने से बचना चाहिए. पैसे चुकाकर बने सदस्यों को पर्दे के पीछे की गतिविधियां और आपका असल अंदाज़ देखना ज़्यादा पसंद आता है. यहां कॉन्टेंट बनाने के लिए कुछ ऐसी रणनीतियां बताई गई हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए:
ओरिजनल और बिना एडिटिंग वाला कॉन्टेंट उपलब्ध कराने से, पैसे चुकाकर बने सदस्य आपसे जुड़ाव महसूस कर पाते हैं. इससे उन्हें आपके असल अंदाज़ के बारे में जानने को मिलता है. सदस्यों के लिए शॉर्ट वीडियो बनाकर या फ़ोन से बनाए गए वीडियो ब्लॉग के ज़रिए, उन्हें अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े अपडेट दें.
सदस्यों के लिए लाइव स्ट्रीम करके, एक निजी स्पेस में उनसे सीधे तौर पर बातचीत की जा सकती है. लाइव स्ट्रीम चाहे डेस्कटॉप से की जा रही हो या मोबाइल फ़ोन से, ये प्रशंसकों को आपसे जुड़ने और सबसे अलग दिखने का बेहतरीन मौका देती हैं.
ऐसा कॉन्टेंट उपलब्ध कराएं जो आपके चैनल पर मौजूद मुख्य कॉन्टेंट से थोड़ा ज़्यादा, लेकिन उससे जुड़ा हुआ हो. ट्यूटोरियल, वर्कशॉप या “अनदेखे सीन” शेयर करें या नए फ़ॉर्मैट आज़माएं.
क्या आपके पास समय की कमी है? अपने मौजूदा कॉन्टेंट को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए, उसे नए तरीके से इस्तेमाल करने और दिखाने के बारे में सोचें.
चैनल को आगे बढ़ाना और ज़्यादा लोगों तक पहुंचाना
जैसे-जैसे आपका चैनल और दर्शकों की संख्या बढ़ती है, आपके लिए आगे बढ़ते रहने के मौके ढूंढना और 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता' की सुविधा को लॉन्च करना फ़ायदेमंद रहता है. पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं को मैनेज करने के लिए, क्रिएटर्स को इससे जुड़े आंकड़ों और पैसे चुकाकर बने सदस्यों के सुझाव, शिकायत या राय पर ध्यान देना चाहिए. इससे, पैसे चुकाकर बने सदस्यों को लगातार उनके काम का कॉन्टेंट मुहैया कराने और 'पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं' को लंबे समय तक फ़ायदेमंद बनाए रखने में मदद मिलती है.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं को मैनेज करते समय ये बातें ध्यान में रखें: नए सदस्य हासिल करना, सदस्यों को बनाए रखना, और लगातार आगे बढ़ते रहना.
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा की
परफ़ॉर्मेंस को मैनेज करें
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा की परफ़ॉर्मेंस को मैनेज करें
पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करें. इसके लिए, YouTube Studio के 'कमाई करें' टैब या YouTube Analytics के रेवेन्यू टैब पर जाएं. इन टूल से, आपको सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी को ट्रैक करने, दर्शकों की दिलचस्पी जानने, और सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा के फ़ायदों में बदलाव करने में मदद मिलती है. यहां दी गई कुछ खास मेट्रिक पर ध्यान दें:
इससे, उन मौजूदा सदस्यों की संख्या का पता चलता है जिनके पास पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता के फ़ायदों का ऐक्सेस है. इसमें, ऐसे सदस्यों की संख्या भी शामिल होती है जिन्होंने अपनी सदस्यता रद्द कर दी है, लेकिन उनका बिलिंग साइकल खत्म नहीं हुआ है.
इससे, सदस्यता के फ़ायदे पाने वाले मौजूदा सदस्यों की संख्या पता चलती है. इसमें ऐसे सदस्यों की संख्या शामिल नहीं होती जिन्होंने सदस्यता रद्द कर दी है.
इससे, चुनी गई अवधि के दौरान साइन अप करने वाले नए सदस्यों की संख्या पता का चलता है.
इससे, सदस्यता रद्द करने वाले उन सदस्यों की संख्या का पता चलता है जिन्हें बिलिंग साइकल के खत्म होने तक फ़ायदों का ऐक्सेस मिलता है.
इससे उन सदस्यों की संख्या का पता चलता है जिनके पास, बिलिंग साइकल से पहले सदस्यता रद्द कर देने या उसे रिन्यू न करने की वजह से, फ़ायदों का ऐक्सेस नहीं रहता है.
चैनल पर नए सदस्य जोड़ें
चैनल पर नए सदस्य जोड़ें
नए सदस्य हासिल करने का मतलब है कि आपके दर्शक, पैसे चुकाकर आपके चैनल की सदस्यता लें. इसमें आपकी मदद के लिए, यहां कुछ रणनीतियां बताई गई हैं:
सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध अपने वीडियो और लाइव स्ट्रीम में, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं के बारे में बात करें. साथ ही, अपने दर्शकों को बताएं कि वे 'शामिल हों' बटन पर क्लिक करके, पैसे चुकाकर चैनल की सदस्यता ले सकते हैं.
सार्वजनिक कम्यूनिटी पोस्ट शेयर करें. उसमें, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के बारे में जानकारी देकर, दर्शकों को चैनल की सदस्यता लेने के लिए बढ़ावा दें.
सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध अपनी लाइव स्ट्रीम और वीडियो प्रीमियर के दौरान दर्शकों को उपहार में सदस्यताएं दें (आपको हर महीने उपहार में देने के लिए 10 सदस्यताएं बिना किसी शुल्क के मिलती हैं!).
पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए खास तौर पर कॉन्टेंट बनाएं. इससे दर्शकों को सदस्यता लेने के लिए बढ़ावा मिलेगा
मौजूदा सदस्यों को चैनल पर बनाए रखें
मौजूदा सदस्यों को चैनल पर बनाए रखें
सदस्यों को अपने चैनल पर बनाए रखने का मतलब है, उन्हें खुश रखना और सदस्यता छोड़ने वालों की संख्या कम करना. आपको सदस्यों के लिए बेहतरीन वीडियो बनाने में काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. इसी तरह, सदस्यों से जुड़ना और उनकी सराहना करना बेहद ज़रूरी है. यहां इसका तरीका देखें:
- सदस्यों की सार्वजनिक तौर पर सराहना करें. इससे, वे चैनल से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं
- अपने चैनल पर 'सदस्य को पहचान दिलाने के लिए शेल्फ़' जोड़ें
- उन प्रशंसकों की सराहना करें जो आपकी लाइव स्ट्रीम और प्रीमियर के दौरान, उपहार में सदस्यताएं देते हैं
- सिर्फ़ इन सदस्यों के लिए पोस्ट और पोल बनाएं
- प्राथमिक रूप से टिप्पणियों के जवाब दें
- लाइव स्ट्रीम के दौरान, सिर्फ़ पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए लाइव चैट की सुविधा चालू करें
सदस्यों के लिए कॉन्टेंट उपलब्ध कराएं, ताकि इनकी दिलचस्पी बनी रहे. नए वीडियो को रिलीज़ से पहले पोस्ट करने पर, सदस्यों को इस बारे में सूचना दी जाएगी. सदस्य ये वीडियो, YouTube के होमपेज, 'अगला वीडियो' के सुझावों वगैरह पर देख सकते हैं
आपके चैनल में हो रहे बदलाव
आपके चैनल में हो रहे बदलाव
वक्त के साथ, आपके चैनल और दर्शकों में बदलाव होते हैं. इसलिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता की सुविधा में भी आपको बदलाव करना चाहिए. यहां, अपने चैनल की सदस्यता के फ़ायदों को बेहतर बनाने और बनाए रखने का तरीका बताया गया है.
फ़ायदों की संख्या और वैल्यू:
फ़ायदों की संख्या और उनसे मिलने वाली वैल्यू का आकलन करें. दर्शकों की पसंद/उम्मीदों पर दोबारा गौर करें और इनके आधार पर फ़ायदे उपलब्ध कराएं.
सुझाव/राय/शिकायत:
टिप्पणियों, पोल, और कम्यूनिटी टैब के ज़रिए, सदस्यों से जानें कि उन्हें किस तरह के फ़ायदे चाहिए.
सदस्यताओं के लेवल की संख्या और रेवेन्यू:
सदस्यताओं के लेवल की संख्या और उनसे होने वाली कमाई का आकलन करें. पक्का करें कि सदस्यताओं से मिलने वाला रेवेन्यू, आपकी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से सही हो.
कमाई करने के मौके:
देखें कि सदस्यताओं के नए लेवल जोड़े जा सकते हैं या नहीं.
सुझाव/राय/शिकायत:
कीमत के मौजूदा लेवल के बारे में सदस्यों की राय जानें. यह भी जानें कि ये अलग-अलग आमदनी वाले लोगों के ग्रुप के मुताबिक हैं या नहीं.
ऐडवांस में जानकारी दें:
आने वाले समय में लागू होने वाले बदलावों के बारे में, पैसे चुकाकर बने सदस्यों को ऐडवांस में जानकारी दें. उन्हें बदलावों की वजहें बताएं और उनसे कहें कि वे ज़्यादा जानकारी के लिए, आपके चैनल से जुड़े रहें.
बदलावों के बारे में सूचना दें:
लागू होने वाले बदलावों के बारे में बताने के लिए, अपडेट वाला वीडियो बनाएं.
बातचीत करें:
पैसे चुकाकर बने सदस्यों से समय-समय पर बातचीत करें. इससे आपको उनके विचार जानने और उनके हिसाब से बदलाव करने में मदद मिलेगी.
अपने चैनल पर पैसे चुकाकर सदस्यता लेने की सुविधा देने वाले सफल क्रिएटर्स से प्रेरणा लें
हर YouTube चैनल यूनीक होता है. इसलिए, अन्य क्रिएटर्स की राय लेना बेहद फ़ायदेमंद हो सकता है. यहां, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता की सुविधा देने वाले कुछ सफल क्रिएटर्स की कहानियों पर एक नज़र डालें. इससे आपको इस सुविधा के बारे में अहम जानकारी और अपने चैनल पर इसे उपलब्ध कराने की प्रेरणा मिलेगी.